Female Hummingbirds: उत्पीड़न से बचने के लिए नर पक्षी जैसा वेश बना लेती हैं मादा हमिंगबर्ड
हमिंगबर्ड (Photo Credits: Pixabay)

Female Hummingbirds: प्रकृति अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है, जिन्हें समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस धरती पर पाए जाने वाले पशु-पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां अक्सर लोगों को आश्चर्य में डालती रही हैं. खासकर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों में शुमार हमिंगबर्ड (Hummingbirds) यानी गुंजन पक्षी को लेकर एक दिलचस्प स्टडी सामने आई है. अध्ययन में खुलासा किया गया है कि किस तरह से मादा हमिंगबर्ड (Female Hummingbirds) सामाजिक उत्पीड़न (Social Harassment) से बचने के लिए नर पक्षी (Male Hummingbirds) का वेश धारण करती हैं. दरअसल, अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए पनामा में 400 से भी ज्यादा सफेद गर्दन वाले जैकोबिन हमिंगबर्ड्स को पकड़ा और इसका जो नतीजा सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला है.

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि एक चौथाई मादा पक्षियों ने पुरुष पक्षियों जैसा वेश धारण किया हुआ था. नर का रुप धारण करने वाली मादा पक्षियों के इंद्रधनुषी नीले सिर, चमकदार सफेद पूंछ और पेट सफेद था, जबकि आमतौर पर मादा पक्षियों का रंग हल्का होता है. शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि मादा हमिंगबर्ड नर पक्षियों की तरह रुप इसलिए धारण करती हैं, ताकि वो सामाजिक उत्पीड़न और नर पक्षियों के अग्रेसिव बर्ताव से खुद को बचा सकें. यह भी पढ़ें: यह कीट है या किसी पेड़ का पत्ता? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चकरा जाएगा आपका सिर (Watch Viral Video)

इस अध्ययन की रिपोर्ट को जर्नल करंट बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया है और इस अध्ययन के पहले लेखक जे फाल्क हैं, जो वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑर्निथोलॉजी और स्मिथसोनियन ट्रॉपिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के कॉर्नेल लैब के एक हिस्से के तौर पर रिसर्च का नेतृत्व किया. उनका कहना है कि हर मादा और नर पक्षी वयस्क नर पक्षियों की तरह दिखने लगते हैं, फिर जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे 20 फीसदी मादा पक्षी वैसे वेश (पंख) को रखती हैं और फिर 80 फीसदी दबी हुई परत में बाहर निकल जाती हैं.

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में बताने की कोशिश की है कि अध्ययन में शामिल ज्यादातर मादा हमिंगबर्ड ने अपना वेश क्यों बदला. उनका मानना है कि इसके पीछे उनका सेक्सुअल सिलेक्शन नहीं, बल्कि उनका स्वभाव जिम्मेदार है, जो पुरुष पक्षियों का होता है. इसके अलावा उन्होंने पाया कि नर पक्षी उन मादा पक्षियों को निशाना बना रहे थे, जिन्होंने वेश नहीं बदला हुआ था, ऐसे में नर पक्षियों के उत्पीड़न से बचने के लिए मादा हमिंगबर्ड उनकी तरह वेश धारण कर लिया.