यह कीट है या किसी पेड़ का पत्ता? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चकरा जाएगा आपका सिर (Watch Viral Video)
यह कीट है या पत्ता? (Photo Credits: Instagram)

Leaf or an Insect: क्या आपने कभी किसी पेड़ की पत्ती (Tree Leaf) को कीट (Insect) की तरह चलते हुए देखा है? अब आप कहेंगे कि पेड़ की पत्ती हवा से तो उड़ सकती है, लेकिन कीट की तरह भला कैसे चल सकती है? तो फिर अपने आप को संभाल लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप जो नजारा देखने वाले हैं उसके देखकर आपका सिर चकरा जाएगा और आप यही कहेंगे कि यह कीट है या फिर पेड़ का पत्ता. जी हां, सोशल मीडिया पर विशालकाय पत्ते वाले कीट (Giant Leaf Insect) को देख आप दंग रह जाएंगे, जिसे Phyllium Giganteum के नाम से भी जाना जाता है. इस प्रजाति के कीट की बनावट बिल्कुल पेड़ के पत्ते की तरह होती है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को साइंस बाय गफ द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे 1 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, क्योंकि वीडियो में कीट को देखकर उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. हालांकि इस क्लिप को मूल रूप से Eso.world . नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी सूखी पत्ती को तितली बनकर हवा में उड़ते देखा है? Viral Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Science by Guff 🧬 (@science)

दरअसल, Phyllium Giganteum एक चौड़े और बड़े पत्ते वाला कीट है, जिसका शरीर पत्ते के आकार का होता है. इसके अलावा इस कीट के पैर भी पत्तियों की तरह ही दिखते हैं. कीट के त्वचा का रंग हरा होता है, जिसके किनारों पर भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं. पत्ती वाले कीट को देखने के बाद नेटिजन्स हैरान रह गए हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है- हमेशा मेरे दिमाग को हैरान कर देता है कि कैसे प्रकृति ने उन्हें अन्य प्राकृतिक वस्तुओं/ पौधों का क्लोन बना दिया है.