मुंबई: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर जमकर अफवाहें फैल रही है. एक ऐसा ही दावा भारत के अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर भी किया जा रहा है. ट्विटर पर ऐसी अफवाहें हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अग्नाशय कैंसर (Pancreatic cancer) से पीड़ित हैं और उन्होंने लंदन में लीवर ट्रांसप्लांट करवाया है. भारत को चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने में जियो से मिलेगी मदद: मुकेश अंबानी
लेटेस्टली की टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला की मुकेश अंबानी किसी भी प्रकार के कैंसर से पीड़ित नहीं है. यह एक कोरा झूठ है. लेटेस्टली द्वारा संपर्क किये जाने पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस टीम ने पुष्टि की कि यह फर्जी खबर है.
Mukesh Ambani has pancreatic cancer and for his surgery done in SLOAN KETTERING NEW YORK.
He underwent liver transplant in London.
The family has lived along Germany / Swiss border.
And now rented a 200 acre estate near London
The family hasn’t visited IPL so far@Vishvesh03.
— siddharth mehta (@siddharth79699) November 2, 2020
🌹🌹🌹
It’s confirmed, *Mukesh Ambani* has pancreatic cancer and for his surgery done in SLOAN KETTERING NEW YORK CANCER SPECIALITY HOSPITAL.
He has lost 30 kgs weight, according to grapewine. He underwent liver transplant in London.
The Buzz in Gujarat inc is that he has som
— Rahul Kohli (@RahulKohli1475) November 2, 2020
सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे कुछ मैसेजों में कहा गया है कि दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी को पेनक्रियाज कैंसर है और स्लोन केटरिंग न्यूयॉर्क (Sloan Kettering New York) में उनकी सर्जरी की गई है. उन्होंने लंदन में लिवर ट्रांसप्लांट कराया है. ऐसे ही एक अन्य ट्वीट में दावा किया गया है कि बीमारी के कारण अंबानी का 30 किलोग्राम वजन भी कम हुआ है. अंबानी के स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे कई ट्वीट वायरल हो रहे है. मुकेश अंबानी की रिलायंस ने 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार को खरीदा
Some morphed photos of Mr. Mukesh Ambani is being circulated on social media claiming he is unwell & in London rn.
— Ashish Chaturvedi (@AshishZBiz) November 2, 2020
गौर हो कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक जानकारियां जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से भी सावधान रहें.
Fact check
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी अग्नाशय कैंसर से पीड़ित, 30 किलो घटा वजन
लेटेस्टली की टीम की जांच पड़ताल में यह दावा कोरा झूठ साबित हुआ है.