रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली. बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही. दक्षिणी बीजापुर के घने जंगलों में सुबह 9 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ स्थल से एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन शामिल थीं, ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. ऑपरेशन में शामिल जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस महीने अब तक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 12 जनवरी को 5 नक्सलियों को मार गिराने की घटना भी शामिल है.
सर्च ऑपरेशन जारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है, और हमें इस ऑपरेशन से और जानकारी मिलने की उम्मीद है."
2024 में 219 नक्सली ढेर
साल 2024 में राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था. बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव रहा है, लेकिन लगातार हो रहे अभियानों ने उनके नेटवर्क को कमजोर कर दिया है. बीजापुर के जंगल नक्सलियों का प्रमुख गढ़ है. जहां से उनके कई शीर्ष कमांडर सक्रिय रहते हैं.