WPL 2025 Full Schedule: 14 फरवरी से शुरू होगा डब्लूपीएल का तीसरा सीजन, मुंबई में खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल
विमेंस प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter/WPL)

Women's Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजित की गई थी. हालांकि, सभी पांच टीमों में केवल 19 स्लॉट भरने के साथ, यह एक बहुत ही छोटी नीलामी होने के लिए बाध्य थी. इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की तारीख सामने आ गई हैं. टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में होगा. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं.टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा. WPL 2025 Schedule Out: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इन दिन से शुरू होगा डब्लूपीएल का तीसरा सीजन, मुंबई में खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाएंगे. आगामी सीजन का ऑफीशियल शेड्यूल सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मुंबई में होगा. मुंबई में टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे.

14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे. 2 मार्च को भी कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा और इसके बाद तीन से आठ मार्च तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

वहीं, मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई में डब्लूपीएल के 2 अहम मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई में एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा, जिसमें एलिमिनेटर मैच जहां 13 मार्च को होगा तो वहीं 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ में पहली बार इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी. यूपी वारियर्ज की टीम तीन मैच लखनऊ में खेलेगी.

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

वडोदरा के मैदान पर

14 फरवरी : गुजरात बनाम आरसीबी

15 फरवरी : मुंबई बनाम दिल्ली

16 फरवरी : गुजरात बनाम यूपी

17 फरवरी : दिल्ली बनाम आरसीबी

18 फरवरी : गुजरात बनाम मुंबई

19 फरवरी : यूपी बनाम दिल्ली

बेंगलुरु के मैदान पर

21 फरवरी : आरसीबी बनाम मुंबई

22 फरवरी : दिल्ली बनाम यूपी

24 फरवरी : आरसीबी बनाम यूपी

25 फरवरी : दिल्ली बनाम गुजरात

26 फरवरी : मुंबई बनाम यूपी

27 फरवरी : आरसीबी बनाम गुजरात

28 फरवरी : दिल्ली बनाम मुंबई

1 मार्च : आरसीबी बनाम दिल्ली

लखनऊ के मैदान पर

3 मार्च : यूपी बनाम गुजरात

6 मार्च : यूपी बनाम मुंबई

7 मार्च : गुजरात बनाम दिल्ली

8 मार्च : यूपी बनाम आरसीबी

मुंबई के मैदान पर

10 मार्च : मुंबई बनाम गुजरात

11 मार्च : मुंबई बनाम आरसीबी

13 मार्च : एलिमिनेटर

15 मार्च : फाइनल.

मिनी ऑक्शन पर एक नजर

15 दिसंबर को कुल 120 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. विशेष रूप से, इस नीलामी में अधिकांश खिलाड़ी अनकैप्ड थे, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की सूची में 82 अनकैप्ड खिलाड़ी थे, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की सूची में आठ शामिल थे. इस प्रकार कुल 120 में से 90 अनकैप्ड खिलाड़ी हो गए. पांच प्रतिभागी टीमों में से चार ने पहले दो वर्षों में कम से कम एक बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी, अधिकांश टीमों के पास एक स्थापित कोर था और वे गहराई जोड़ने के लिए अतिरिक्त विकल्पों की तलाश में थीं.