Snake in Bathroom Viral Video: भोजन की तलाश में कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें देख पालतू जानवरों और लोगों के बीच खौफ का माहौल बन जाता है. जंगली जानवरों की तरह ही कई बार सांप और अजगर जैसे खतरनाक जीव भी अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों के घरों में दाखिल हो जाते हैं. ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, जिसमें सांप (Snake) कभी बाथरूम में, बेडरूम में या किचन में फन फैलाए नजर आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप (Giant Snake) बाथरूम (Bathroom) में शॉवर के बगल में दीवार से सटा हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नया डर खुला. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 876k व्यूज मिल चुके हैं. इस नजारे को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: भुट्टे के ढेर पर फन फैलाकर बैठा था किंग कोबरा, उसके सामने आकर बीन बजाने लगा शख्स, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
बाथरूम में दीवार से सटा दिखा सांप
new fear unlocked 💀 pic.twitter.com/FURk5K18GL
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम विशालकाय सांप बाथरूम में दिखाई दे रहा है. बाथरूम में शॉवर से पानी गिर रहा है और सांप उसके बगल में दीवार से सटकर ऊंचाई तक चिपका हुआ है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वो भी नहाने के मूड में है, लेकिन सांप को बाथरूम में देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.