
HPCL Junior Executive Officer Recruitment 2025 : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में नौकरी का सुनहरा मौका आया है. एचपीसीएल ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर विभिन्न जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. एचपीसीएल ने मैकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल (Electrical), इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation) और केमिकल (Chemical) सहित विभिन्न विभागों में कुल 234 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. सभी उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक HPCL के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर वैकेंसी?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कुल 234 पदों के लिए भर्ती जारी की है. इसमें से 130 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल (Junior Executive Mechanical) के हैं. इसी तरह जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल (Junior Executive Electrical) के 65, जूनियर एग्जीक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन (Junior Executive Instrumentation) के 37, जूनियर एग्जीक्यूटिव केमिकल (Junior Executive Chemical) के दो पदों पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को तीस हजार से एक लाख बीस हजार रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
एचपीसीएल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering), इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (Instrumentation Engineering) और केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) से 3 वर्षीय डिप्लोमा और सामान्य, ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों 60% अंक और, जबकि एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन?
इन पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), ग्रुप टास्क/ग्रुप डिस्कशन (Group Task/ Group Discussion), स्किल टेस्ट (Skill Test), पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) और अन्य सहित विभिन्न राउंड में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. सभी उम्मीदवार 14 फरवरी तक या उससे पहले इन पदों के लिए HPCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वैकेंसी के लिए आवेदन अधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर करना होगा. एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) श्रेणी के उम्मीदवार बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं तथा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.