ISRO SPADEX Mission: इसरो ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में 2 सैटेलाइट जोड़ने वाला चौथा देश बना भारत, PM मोदी ने वैज्ञानिकों को सफलता के लिए दी बधाई
(Photo Credits FB and ANI)

 ISRO SPADEX Mission: भारत ने एक और अहम उपलब्धि हासिल की है. इसरो ने SPADEX मिशन के तहत गुरूवार को दो उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक जोड़कर एक नई उपलब्धि दर्ज की है. इस उपलब्धि के साथ ही भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को डॉक किया है. भारत, अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है.

पीएम मोदी ने सफ़लता के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. 'एक्स' पर लिखा, 'स्पेस में दो सैटेलाइट की डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और संपूर्ण अंतरिक्ष बिरादरी को ढेर सारी बधाई. यह आने वाले साल में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है

पीएम मोदी दी बधाई

वहीं प्रधानमंत्री के बधाई से पहले इसरो को मिली इस सफलता के बाद 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इसरो को स्पेडेक्स मिशन ने ‘डॉकिंग' में ऐतिहासिक सफलता हासिल हुई है. इस क्षण का गवाह बनकर गर्व महसूस हो रहा है.

इस मिशन की सफलता भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में और भी बड़ी योजनाओं को अंजाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.