सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी, भागते हुए CCTV में कैद; VIDEO
Suspect Caught on CCTV | PTI

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें संदिग्ध हमलावर सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीधे कैमरे की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में उनके 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई.

सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकाला गया 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा, जानिए डॉक्टर्स ने क्या बताया.

सैफ अली खान के घर में यह हमला तब हुआ, जब संदिग्ध चुपके से उनके अपार्टमेंट में दाखिल हो गया. हाउस हेल्पर ने सबसे पहले हमलावर को देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंचे और हमलावर से भिड़ गए. इस दौरान, हमलावर ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया.

गंभीर रूप से घायल हुए सैफ

इस हमले में सैफ को छह चोटें आईं, जिनमें से दो गहरी थीं. उनकी पीठ पर एक गंभीर घाव था. डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू रह गया था. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी करके चाकू को निकाला और स्पाइनल फ्लूड के रिसाव को ठीक किया. सैफ की गर्दन और बाएं हाथ पर भी गहरे घाव थे, जिनका प्लास्टिक सर्जरी टीम ने इलाज किया. फिलहाल, सैफ आईसीयू में हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं.

संदिग्ध का सुराग: सीसीटीवी फुटेज जारी

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को अपार्टमेंट की सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया है. पुलिस का कहना है कि हमलावर ने जबरन प्रवेश नहीं किया था, बल्कि संभवतः रात में किसी समय चुपके से घर में घुसा. पुलिस इस मामले को चोरी के प्रयास के रूप में देख रही है और जांच कर रही है कि हमलावर कैसे अपार्टमेंट तक पहुंचा.

ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचे सैफ

हमले के बाद, सैफ अली खान के कर्मचारियों ने उन्हें ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि सैफ की स्थिति स्थिर है और वे अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.

डॉ. निरज उत्तमानी, लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी, ने कहा, “सैफ को छह चोटें लगी थीं. उनकी पीठ पर लगी एक गहरी चोट उनके थोरैसिक स्पाइन के पास थी. सर्जरी सफल रही, और सैफ की स्थिति अब स्थिर है.”

FIR दर्ज, जांच जारी

बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले में FIR दर्ज की गई है. हमलावर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311 (गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश के साथ डकैती) और 331 (रात में घर में घुसपैठ) के तहत मामला दर्ज किया गया है.