Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी ला रहे हैं इतिहास का सबसे बड़ा IPO; जानें कब होगा लॉन्च और कितनी होगी वैल्यूएशन
Mukesh Ambani | PTI

Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम यूनिट Reliance Jio का IPO (Initial Public Offering) लॉन्च होने की खबरें तेज हो गई हैं. बिजनेस जगत में यह चर्चा है कि यह IPO चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में आ सकता है. अनुमान है कि इस IPO का साइज लगभग 35,000-40,000 करोड़ रुपये हो सकता है, जिससे यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन सकता है.

मुकेश अंबानी को भारी नुकसान, Reliance Jio ने चार महीने में गंवाए 1.65 करोड़ यूजर्स.

Reliance Jio का IPO क्यों खास है?

Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और इसका वैल्यूएशन करीब 120 बिलियन डॉलर (10 लाख करोड़ रुपये) तक होने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि Jio का यह IPO निवेशकों को प्रीमियम वैल्यू देगा, क्योंकि कंपनी सिर्फ टेलीकॉम ही नहीं, बल्कि डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिटेल और क्लाउड सेवाओं में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.

यह IPO नए शेयर बिक्री और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों के जरिए आएगा. इसमें Pre-IPO प्लेसमेंट क्लॉज भी हो सकता है, जिससे चुनिंदा निवेशकों को पहले से हिस्सेदारी खरीदने का मौका मिलेगा.

इतिहास का सबसे बड़ा IPO?

अगर Reliance Jio का IPO 40,000 करोड़ रुपये के साइज के साथ लॉन्च होता है, तो यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा.

वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा IPO Paytm का था, जिसका साइज करीब 18,300 करोड़ रुपये था. जियो का IPO इससे लगभग दोगुना बड़ा हो सकता है. इसका मतलब है कि यह IPO न केवल शेयर बाजार में इतिहास रचेगा, बल्कि निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आएगा.

विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी

Reliance Jio में पहले से ही 33% हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों के पास है. 2020 में, कंपनी ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), सिल्वर लेक, मुबाडाला, केकेआर और अन्य ग्लोबल निवेशकों से 18 बिलियन डॉलर जुटाए थे. अब, OFS (Offer For Sale) के जरिए मौजूदा विदेशी निवेशकों को आंशिक या पूरी हिस्सेदारी बेचने का मौका मिलेगा.

IPO को लेकर निवेशकों का उत्साह

Pre-IPO प्लेसमेंट के लिए बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है. बैंकरों और विशेषज्ञों का मानना है कि IPO के बड़े साइज के बावजूद इसे जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा. छोटे और बड़े दोनों निवेशक इस IPO में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं.