Fact Check: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर फेक खबरों का व्यापक तौर पर प्रसार किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत की स्थिति बार-बार बन रही है. फेक खबरों (Fake News) की फेहरिस्त में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के बेरोजगार युवा (Unemployed Youths) अब सरकार द्वारा 2,500 रुपये से 3,500 रुपये तक मासिक भत्ता पाने के पात्र होंगे. फेक दावे में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 (Pradhan Mantri Berozgaar Bhatta Yojana 2021) के तहत बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा भ्रामक पोस्ट ने ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें लोगों से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि वो सरकार द्वारा घोषित इस योजना का लाभ उठा सकें. हालांकि मैसेज में दिया गया लिंक आधिकारिक लिंक नहीं है.
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तहत बेरोजगार लोगों को 3,500 रुपए मासिक भत्ता देने का दावा करने वाला पोस्ट देखें.
Pls look into the link it is being forwarded in whatsapp
*प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021* के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है, इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा प्री-रजिस्ट्रेशन करने के 👉 https://t.co/BJRn9gj1s0 <a=
— 🍊 (@bhagwatweep) May 18, 2021
What MNREGA has done in 15 years, we don't get labour in farms & now *प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021* Why not train this manpower to work in 29 subjects of PRI @mopr_goi
& create jobs - involve people like ushttps://t.co/LenGIcyuZl <a=@PMO_NaMo @yashoazad
— Vijay Tiwari (@vijaytiwariji) May 19, 2021
पीआईबी फैक्ट चेक
दावा - एक व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह ₹ 3500 दे रही है#PIBFactCheck: किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है| भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/27yluwbpdq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 4, 2020
ट्विटर पर इस पोस्ट को कई यूजर्स द्वारा व्यापक तौर पर शेयर किया गया है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भक्ता योजना 2021 का लाभ उठाने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसमें लोगों से बड़ी संख्या में पंजीकरण करने का आग्रह किया गया है. इससे पहले भी इसी तरह का एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार भारत में बेरोजगार युवाओं को मासिक आधार पर 3,800 रुपए तक प्रदान कर रही है. प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी द्वारा फैक्ट चेक किया गया, जिसमें कहा गया कि केंद्र ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर WHO ने भारत को दी है चेतावनी? जानें वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
गौरतलब है कि वॉट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक खबरें जंगल में आग की तरह तेजी से फैल रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत घर कर गई है, इसलिए सरकार और सरकार की फैक्ट चेक ईकाई द्वारा लगातार लोगों से फेक खबरों और गलत सूचनाओं का शिकार न होने का आग्रह किया जा रहा है. लोगों से अपील भी की गई है कि वो किसी भी जानकारी और घोषणा की पुष्टि के लिए विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर विजिट करें और उसी पर भरोसा करें.
Fact check
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तहत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार लोगों को 3,500 रुपये तक मासिक भत्ता प्रदान कर रही है.
वायरल खबर फेक है. मैसेज में दिया गया लिंक आधिकारिक सरकारी लिंक नहीं है और प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 नाम की ऐसी कोई योजना नहीं है.