Fact Check: क्या महाकुंभ में साधुओं ने नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ दिया? पुलिस ने कहा कि वीडियो फर्जी है; फेक न्यूज फैलाने के लिए सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ FIR दर्ज (Watch Video)
Photo- X/@NazneenAkhtar23

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में साधुओं द्वारा एक नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ देकर अपने साथ ले जाने का झूठा दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाली सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट नजनीन अख्तर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यह वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि साधुओं ने बच्ची को नशा देकर बड़ा कांड किया. उन्होंने इसे महाकुंभ और साधु-संतों की बदनामी से जोड़ा. हालांकि, इस मामले में कुंभ मेला पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए इसे पूरी तरह फर्जी बताया है.

डीआईजी (कुंभ मेला 2025), वैभव कृष्ण ने स्पष्ट किया कि यह लड़की 16 जनवरी 2025 को पास के जिले से बिना माता-पिता को बताए महाकुंभ देखने आई थी. उसे कुंभ मेला पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके परिवार को सौंप दिया है.

ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के चार वायरल चेहरे, जो अपनी पॉपुलैरिटी से आ चुके हैं तंग; कैमरे के सामने जाहिर कर रहे नारागजी (Watch Video)

क्या महाकुंभ में साधुओं ने नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ दिया?

पुलिस का बयान

डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, “वीडियो में किए गए दावे पूरी तरह से झूठे हैं. लड़की के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. कुछ लोग जानबूझकर बार-बार झूठी कहानी फैला रहे हैं. सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

फेक न्यूज फैलाने का आरोप

वीडियो शेयर करने वाली एडवोकेट नजनीन अख्तर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसे महाकुंभ और साधु-संतों की छवि खराब करने की साजिश करार दिया. कुंभ मेला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना सत्यापित जानकारी के सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें और झूठी खबरों से बचें.