Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के चार वायरल चेहरे, जो अपनी पॉपुलैरिटी से आ चुके हैं तंग; कैमरे के सामने जाहिर कर रहे नारागजी (Watch Video)
Photo- X

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आए कई चेहरे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. शुरुआत में तो वे यूट्यूबर्स और मीडिया के सामने खूब नजर आए, लेकिन अब वे इससे तंग आ चुके हैं. यही वजह है कि वे कैमरों से बच रहे हैं. अपनी पहचान से परेशान हो चुके ये वायरल लोग अब यूट्यूबर्स और पत्रकारों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इनमें सबसे पहले नाम आता है साध्वी हर्षा रिछारिया का. हर्षा निरंजनी अखाड़े की छावनी में रथ पर नजर आई थीं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं.

अब हर्षा ने परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर फूट-फूटकर रोते हुए ट्रोलर्स पर गंभीर आरोप लगाए.

ये भी पढें: IITian Baba in Maha Kumbh 2025: ‘महादेव ने बोला, तू ही विष्णु है’, आईआईटीयन बाबा का एक और VIDEO वायरल, जूना अखाड़े से निष्कासन के बाद पहली प्रतिक्रिया

फूट-फूट कर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया

मोनालिसा को यूट्यूबर्स ने परेशान कर दिया

चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा

जूना अखाड़े से निष्कासित हुए आईआईटीयन बाबा

मोनालिसा यूट्यूबर्स से हुई परेशान

दूसरी ओर, माला बेचने वाली मोनालिसा को यूट्यूबर्स और भीड़ ने इतना परेशान कर दिया कि उसने मास्क और चश्मा पहनकर बाहर निकलना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को धमकियां भी मिलीं, जिसके चलते उसे महाकुंभ छोड़ना पड़ा.

चिमटा वाला बाबा ने यूट्यूबर को पीटा

वहीं, चिमटे वाले बाबा का गुस्सा भी चर्चा का विषय बना हुई है. एक यूट्यूबर से हुई बहस के बाद बाबा ने नाराज होकर उसे कान पर मार दिया. बाबा ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर्स और मीडिया ने उनकी छवि खराब की है. इसी बीच, आईआईटीयन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख की भी हरकतें चर्चा में हैं. जूना अखाड़ा ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि वह साधु नहीं हैं और अखाड़े का नाम खराब कर रहे थे. उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है.

आलोचनाओं का सामना करना मुश्किल

महाकुंभ में आए इन चेहरों ने पहले सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब उनकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं. यह घटना बताती है कि शोहरत के साथ जिम्मेदारियों और आलोचनाओं का सामना करना कितना मुश्किल हो सकता है.