
नई दिल्ली, 27 जून: यूट्यूब चैनल ‘एडटेकनोवेशन’ का एक वीडियो थंबनेल वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना 2025-26’ नामक योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को 4,500 रुपये प्रति माह दे रही है. इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जिज्ञासा और भ्रम पैदा कर दिया है. हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार के तहत ऐसी कोई बेरोजगारी भत्ता योजना मौजूद नहीं है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और इसका आधिकारिक तौर पर घोषित किसी भी नीति में कोई आधार नहीं है. यह भी पढ़ें: Fact Check: अगर आप 28 जुलाई तक नया फॉर्म जमा नहीं करते हैं तो अगस्त से आपकी EPFO पेंशन बंद हो जाएगी? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश
सरकार ने ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना’ के नाम पर बेरोजगार व्यक्तियों को मासिक वित्तीय सहायता देने वाली कोई योजना शुरू नहीं की है. पीआईबी नागरिकों को ऐसे क्लिकबेट वीडियो और थंबनेल के झांसे में न आने की चेतावनी देता है, जो बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मुद्दों का फायदा उठाकर गुमराह करने और व्यूज बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं.
पीआईबी ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया
🚨Fake YouTube Thumbnail Alert
'adtechnovation' नामक यूट्यूब चैनल के #YouTubeThumbnail में यह दावा किया गया है कि 'पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत सरकार सभी बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹4500 की आर्थिक सहायता दे रही है
❌यह दावा #फर्जी है
➡️ भारत सरकार की… pic.twitter.com/B00tLtreCw
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 27, 2025
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही करें. सरकारी योजनाओं की प्रामाणिक और अपडेटेड जानकारी के लिए, नागरिकों को https://myscheme.gov.in पर जाना चाहिए. लोगों से यह भी आग्रह किया जाता है कि वे ऐसी झूठी और भ्रामक सामग्री को साझा या अग्रेषित न करें, और ऐसे भ्रामक चैनलों की रिपोर्ट करें जो गलत सूचना फैलाते हैं. सूचित रहें, सतर्क रहें.