Fact Check: सरकार 'पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,500 रुपये दे रही है? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश
वायरल फर्जी खबर (Photo: X|@PIBFactCheck)

नई दिल्ली, 27 जून: यूट्यूब चैनल ‘एडटेकनोवेशन’ का एक वीडियो थंबनेल वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना 2025-26’ नामक योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को 4,500 रुपये प्रति माह दे रही है. इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जिज्ञासा और भ्रम पैदा कर दिया है. हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार के तहत ऐसी कोई बेरोजगारी भत्ता योजना मौजूद नहीं है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और इसका आधिकारिक तौर पर घोषित किसी भी नीति में कोई आधार नहीं है. यह भी पढ़ें: Fact Check: अगर आप 28 जुलाई तक नया फॉर्म जमा नहीं करते हैं तो अगस्त से आपकी EPFO ​​पेंशन बंद हो जाएगी? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

सरकार ने ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना’ के नाम पर बेरोजगार व्यक्तियों को मासिक वित्तीय सहायता देने वाली कोई योजना शुरू नहीं की है. पीआईबी नागरिकों को ऐसे क्लिकबेट वीडियो और थंबनेल के झांसे में न आने की चेतावनी देता है, जो बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मुद्दों का फायदा उठाकर गुमराह करने और व्यूज बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं.

पीआईबी ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया

लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही करें. सरकारी योजनाओं की प्रामाणिक और अपडेटेड जानकारी के लिए, नागरिकों को https://myscheme.gov.in पर जाना चाहिए. लोगों से यह भी आग्रह किया जाता है कि वे ऐसी झूठी और भ्रामक सामग्री को साझा या अग्रेषित न करें, और ऐसे भ्रामक चैनलों की रिपोर्ट करें जो गलत सूचना फैलाते हैं. सूचित रहें, सतर्क रहें.