VIDEO: क्या सच में Uber ने शुरू की है ऊंट की सवारी सेवा? वायरल वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने उठाए सवाल
Photo- Insta/jetset.dubai

Viral Video: सोशल मीडिया पर दुबई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऊंट से यात्रा बुक करने के लिए उबर ऐप का इस्तेमाल कर रही है. इस वीडियो में महिला और उसकी दोस्त दावा कर रही हैं कि वे रेगिस्तान में "खो गई" थीं और इसीलिए उन्होंने ऊबर की मदद ली. जब उन्होंने ऐप खोला, तो उन्हें ऊंट की सवारी बुक करने का विकल्प मिला. वायरल वीडियो में महिला ने मोबाइल पर ऊबर का इंटरफेस भी दिखाया, जिसमें ऊंट की सवारी के लिए 50.61 AED (लगभग 1,163 रुपये) का किराया बताया गया है.

जैसे ही उन्होंने ऊंट की सवारी बुक की, एक आदमी वहां आया और कहा, “मैं ऊबर ऊंट चला रहा हूं. मैं उन लोगों की मदद कर रहा हूं जो रेगिस्तान में खो गए हैं.” हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा.

ये भी पढें: Viral Video: ट्रेन के एसी कोच में फन फैलाकर बैठे सांप को देख चीख पड़े यात्री, फिर जो हुआ… देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

क्या सच में Uber ने शुरू की है ऊंट की सवारी सेवा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JETSET DUBAI (@jetset.dubai)

वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने पूछा है कि क्या यह सच में ऐसा लग रहा है कि आप रेगिस्तान के बीच में हैं? हम पीछे सड़क देख सकते हैं. वहीं कुछ ने इसे पशु क्रूरता करार दिया और कहा कि ऊंट की सवारी बुक करना गलत है. वीडियो की वास्तविकता को लेकर भी कई टिप्पणियां आईं, जिसमें दर्शकों ने कहा कि वे ऐप पर ऊंट की सवारी का विकल्प नहीं देख पाए. एक टिप्पणी में लिखा गया, “मैंने उबर पर जाकर देखा कि क्या यह सच है, लेकिन मुझे सूचीबद्ध स्थानों पर ऊंट का विकल्प नहीं मिला.”

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी दिखाया जाता है, जरूरी नहीं है कि वह सच ही हो.