Viral Video: ट्रेन के एसी कोच में फन फैलाकर बैठे सांप को देख चीख पड़े यात्री, फिर जो हुआ… देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
ट्रेन के एसी कोच में निकला सांप (Photo Credits: X)

Snake in AC Coach of Train: देश में अधिकांश लोग ट्रेन (Train) से सफर करके एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक पहुंचते हैं. कई लोग स्लिपर की बजाय एसी कोच में सफर करते हैं, ताकि वो अपने सफर को थोड़ा आरामदायक बना सकें. हालांकि ट्रेन के कोच में बैठने से पहले अगर आप सीट को अच्छी तरह से नहीं चेक करते हैं तो वो आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ट्रेन के सेकेंड एसी कोच (2nd AC Coach) में एक सांप (Snake) फन फैलाए नजर आया, जिसे देखकर डर के मारे यात्रियों की चीख निकल गई. घटना जसीडीह (झारखंड) से वास्को डी गामा के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस की बताई जा रही है.

इस वीडियो को @ankitkumar0168 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 21 अक्टूबर को ट्रेन -17322 (जसीडीह से वास्को डी गामा) में बर्थ पर सांप पाया गया. यह शिकायत मेरे माता-पिता की ओर से है जो एसी 2 टियर - (ए 2 31, 33) में यात्रा कर रहे हैं. कृपया तुरंत कार्रवाई करें. यूजर ने इस पोस्ट को @IRCTCofficial और @RailMinIndia को भी टैग किया है. यह भी पढ़ें: Snake Fight or Mating? रूम में बेड के नीचे एक दूसरे से लिपटे हुए दिखे दो खतरनाक करैत सांप, देखें वायरल वीडियो

ट्रेन के एसी कोच में निकला सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप एसी कोच में बर्थ के बगल में छिपा हुआ नजर आ रहा है. वहीं ट्रेन में मौजूद स्टाफ के एक सदस्य को सांप को चादर में लपेटे हुए बाहर लेकर आते देखा जा सकता है. यात्रियों ने जब इस नजारे को देखा तो डर के मारे उनकी चीख निकल गई, जबकि कुछ लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यात्रियों की चिंता को बढ़ा दिया है.