Coronavirus Amul Doodle: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से मचे हाहाकार के बीच लगातार मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है. हालांकि डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी (Health Care Workers) लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों की सेवा में डटे हुए हैं. ये स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन रात लगे हुए हैं. इस बीच इन स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए गूगल ने खास डूडल जारी किया है. अमूल (Amul) ने खास डूडल (Doodle) बनाकर कोविड-19 पीड़ितों का इलाज कर रहे तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) का आज 15वां दिन है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की तादात 5194 हो गई है, जबकि अब तक 149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस महामारी के बीच मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को अमूल ने डूडल समर्पित किया है. अमूल के इस नए डूडल में एक लड़की मास्क पहने हुए नजर आ रही है, जो एक क्लिनिक में दो स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ी है. इस डूडल में लिखा है- 'एमबीबीएस: माखन बोले बहुत शुक्रिया'. डूडल ने इस संदेश के जरिए अमूल ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है. यह भी पढ़ें: अमूल ने इस खास डूडल के जरिए की जनता से दीया जलाने की अपील, पीएम मोदी ने जवाब में कहा- ये 9 मिनट देश को करीब लाएंगे
अमूल ने बनाया खास डूडल
View this post on Instagram
इस डूडल को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमूल ने कैप्शन लिखा- हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स का आभार जिन्होंने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अपनी जान जोखिम में डाला है. अमूल का यह डूडल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: गाने के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रही हैं जम्मू की जुड़वा बहनें, देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस को पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान स्थित सी फूड मार्केट में रिपोर्ट किया गया था. इस महामारी ने अब तक दुनिया के 180 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया भर में कोविड-19 के कारण करीब 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और पूरी दुनिया इस वायरस के आगे बेबस नजर आ रही है.













QuickLY