
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश की जनता को संबोधित करते रविवार यानी पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद करने और दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की. पीएम मोदी ने इस संकट की घड़ी में लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की है. पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश के बाद अब अमूल ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर एक डूडल शेयर किया है. अमूल ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें अमूल ने पीएम के संदेश को अपने माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.
अमूल द्वारा बनाए गए डूडल में अमूल गर्ल लाइट्स बंद कर मोमबत्ती और दीया जलाते हुए दिख रही है. इस पोस्टर में लिखा है," बत्ती ऑफ, बटर ऑन. अमूल ने ट्वीटर पर लिखा है, "प्रधानमंत्री ने देशवासियों से रविवार रात को 9 बजे 9 मिनट तक दीया/मोमबत्ती जलाने की अपील की है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी की कविता वाला वीडियो, कहा- आओ दीया जलाएं.
यहां देखें ट्वीट-
These 9 minutes, at 9 PM on the 5th will bring our nation closer and strengthen the battle against COVID-19. #IndiaFightsCorona https://t.co/ErwxzCn0bm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
अमूल के इस ट्वीट पीएम मोदी ने रीट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, "5 तारीख को रात 9 बजे ये 9 मिनट हमारे देश को करीब लाएंगे और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेंगे.
शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने देश से एकजुटता दिखाने की अपील की है. पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रकाश फैलाने के लिए कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे, और अपने घर की खिड़की या दरवाजे पर आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे.