चेन्नई: 'बस डे' के मौके पर बस की छत पर सफर कर रहे थे छात्र, अचानक लगा ब्रेक और गिरे औंधे मुंह, देखें Video
बस डे सेलिब्रेशन (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में कॉलेज के छात्रों का एक ग्रुप (A Group of College Students) बस डे (Bus Day) यानी बस दिवस सेलिब्रेट (Bus Day Celebration) करता नजर आया. इस दौरान छात्रों का एक बड़ा ग्रुप बस की छतों (Top of Bus) पर सवार होकर और खिड़कियों से लटककर सफर करता हुआ दिखाई दिया. जब बस में जोर से ब्रेक लगी तो एक-एक करके ये छात्र बस की छत से सड़क पर गिर पड़े. इस मामले में पुलिस ने 24 छात्रों को हिरासत में लिया है. हालांकि छात्रों के इस कारनामे का हैरान करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है.

बस डे पर बस की छत पर बैठे और खिड़कियों से लटके छात्रों का वायरल वीडियो-

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्रों का एक बड़ा ग्रुप चलती हुई बस की छत पर सवार है, जबकि कुछ छात्र बस की खिड़कियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं. जब यह बस आगे बढ़ती है और इसका ड्राइवर ब्रेक लगाता है तो छत पर बैठे करीब 30 छात्र नीचे गिर जाते हैं और बस के पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बच जाते हैं. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: एक बार फिर से तोड़ी गई पेरियार की मूर्ति, केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकत में शामिल करीब 24 छात्रों की हिरासत में ले लिया है. बता दें कि बस डे सेलिब्रेशन के नाम पर कई छात्र अपनी जान को जोखिम में डालकर बस की छतों पर चढ़कर और खिड़कियों से लटककर यात्रा करते हैं, लेकिन उनकी इस हरकत से  न सिर्फ छात्रों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि अन्य यात्रियों की जान का जोखिम भी बढ़ जाता है.