April Fools' Day 2019: अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस कंपनियों और ब्रांड का पसंदीदा हॉलिडे (Favourite Holiday) होता है क्योंकि वो इस दिन प्रैंक्स (Pranks) के जरिए अपने ग्राहकों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश करते हैं. पिछले कुछ सालों में कंपनियों और ब्रांड ने कई इनोवेटिव प्रैंक्स के जरिए अपने कस्टमर्स के साथ अप्रैल फूल डे सेलिब्रेट किया है. इसी कड़ी में शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की कंपनी किंगफिशर (Kingfisher) कुछ क्रिएटिव अप्रैल फूल प्रैंक्स के साथ सामने आई है जिसका ग्राहकों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया.
दरअसल, विजय माल्या की कंपनी ने 'किंगफिशर इंस्टैंट बियर' बेस्ट बियर एनिटाइम, एनिवेयर टैगलाइन के साथ इंट्रोड्यूस किया है जो कि एक पाउडर है, जिसे आप कहीं भी, कभी भी पानी में मिलाकर तुरंत बियर तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग भी शेयर किया है. यह भी पढ़ें- April Fools' Day 2019 Jokes: अप्रैल फूल डे पर FOOL बनाने के लिए 10 मजेदार मैसेजेस और इमेजेस
किंगफिशर इंस्टैंट बियर-
Introducing Kingfisher Instant Beer | Best Beer Anytime, Anywhere | Cheers! https://t.co/lz8IPBP6ma via @YouTube
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 30, 2019
किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग-
Join the Kingfisher Indian Prank League! https://t.co/Cv2OchZ97t via @YouTube
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 30, 2019
कुछ लोग किंगफिशर के इन प्रैंक्स के झांसे में भी आ जा रहे हैं-
This could revolutionise the beer industry.. United breweries has again shown the importance of r & d.
— Chowkidar Saurabh Bohra (@BohraSaurabh) March 30, 2019
हालांकि, कंपनी के इस तरह के जोक्स और प्रैंक्स ग्राहकों के साथ मस्ती और शरारत के लिए होते हैं. कुछ ग्राहक इन जोक्स और प्रैंक्स के झांसे में आ जाते हैं तो कुछ इन प्रैंक्स को देखते ही समझ जाते हैं. लोगों के अलावा कंपनियां भी अप्रैल फूल डे का आनंद उठाती हैं और इसी बहाने अपनी ब्रांडिंग बरकरार रखती हैं.