April Fools' Day 2019: विजय माल्या कर रहे हैं भारतीयों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश, शेयर किए Kingfisher Instant Beer और IPL के Prank Videos
किंगफिशर अप्रैल फूल डे प्रैंक्स (Photo Credits: Twitter/Vijay Mallya)

April Fools' Day 2019: अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस कंपनियों और ब्रांड का पसंदीदा हॉलिडे (Favourite Holiday) होता है क्योंकि वो इस दिन प्रैंक्स (Pranks) के जरिए अपने ग्राहकों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश करते हैं. पिछले कुछ सालों में कंपनियों और ब्रांड ने कई इनोवेटिव प्रैंक्स के जरिए अपने कस्टमर्स के साथ अप्रैल फूल डे सेलिब्रेट किया है. इसी कड़ी में शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की कंपनी किंगफिशर (Kingfisher) कुछ क्रिएटिव अप्रैल फूल प्रैंक्स के साथ सामने आई है जिसका ग्राहकों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया.

दरअसल, विजय माल्या की कंपनी ने 'किंगफिशर इंस्टैंट बियर' बेस्ट बियर एनिटाइम, एनिवेयर टैगलाइन के साथ इंट्रोड्यूस किया है जो कि एक पाउडर है, जिसे आप कहीं भी, कभी भी पानी में मिलाकर तुरंत बियर तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग भी शेयर किया है. यह भी पढ़ें- April Fools' Day 2019 Jokes: अप्रैल फूल डे पर FOOL बनाने के लिए 10 मजेदार मैसेजेस और इमेजेस

किंगफिशर इंस्टैंट बियर-

किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग-

कुछ लोग किंगफिशर के इन प्रैंक्स के झांसे में भी आ जा रहे हैं-

हालांकि, कंपनी के इस तरह के जोक्स और प्रैंक्स ग्राहकों के साथ मस्ती और शरारत के लिए होते हैं. कुछ ग्राहक इन जोक्स और प्रैंक्स के झांसे में आ जाते हैं तो कुछ इन प्रैंक्स को देखते ही समझ जाते हैं. लोगों के अलावा कंपनियां भी अप्रैल फूल डे का आनंद उठाती हैं और इसी बहाने अपनी ब्रांडिंग बरकरार रखती हैं.