
ललितपुर, उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले में जीरोन गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक किसान अपने खेत में गेहूं की फसल देखने के लिए गया हुआ था. इस दौरान इस किसान को फसलों के बीच ऐसा कुछ दिखाई दिया कि उसके होश उड़ गए. फसलों पर करीब 11 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ बैठा हुआ था. जिसको देखकर किसान काफी डर गया और इसकी जानकारी उसने गांव के लोगों को दी. इसके बाद मगरमच्छ को देखने के लिए गांव के लोग भी खेत में पहुंचे.
लोगों को देखकर मगरमच्छ इधर उधर भागने लगा. लोगों ने उसे भगाने के लिए पत्थर भी मारें. इस घटना के बाद आसपास के किसानो में भी दहशत फ़ैल गई है. इस मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: धान के खेत में घुस गया 9 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की घटना
खेत में घुसा विशालकाय मगरमच्छ
#Lalitpur: खेतों में मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
गेहूं की फसल देखने गए किसान को फसल के बीच बैठा दिखाई दिया विशाल काय मगरमच्छ
घटना की सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी गई
खेतों में मगरमच्छ की चहल कदमी से इलाके के किसानों में भय का माहौल
थाना जाखलौन क्षेत्र… pic.twitter.com/Z8JsRTajti
— News1India (@News1IndiaTweet) March 17, 2025
नदी से नहर के सहारे आया खेत में घुसा
इस वीडियो में देख सकते है की मगरमच्छ फसलों पर धुप सेक रहा है. ग्रामीणों का कहना है की पास ही में नहर है. ये नदी के सहारे नहर से खेत में पहुंचा होगा. इस घटना के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि गेहूं की फसल की देखरेख करने के लिए उन्हें रात में भी खेत में जाना पड़ता है.
वन विभाग ने नदी की तरफ पहुंचाया
बताया जा रहा है की इस मगरमच्छ के दिखाई देने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी. जिसके बाद बताया जा रहा है की उसे नदी की तरफ पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है की किसान अब चिंता में है. इससे पहले भी कई गांवों में मगरमच्छ के मिलने की घटनाएं सामने आई थी. इसके वीडियो भी आएं दिन सामने आते रहते है. गनीमत है की इस दौरान मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया.