Video: धान के खेत में घुस गया 9 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की घटना
Crocodile (File Image)

Video: शहरों और गांवों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण सभी नदी और नाले उफान पर है. ऐसे में नदियों से पानी के जानवर बाहर निकलकर रिहायशी इलाके पहुंच रहे है. ऐसी ही एक घटना में मगरमच्छ सीधे खेत में पहुंच गया. घटना छत्तीसगढ़ के रतनपुर बस्ती की है. जहांपर एक 9 फीट का विशालकाय मगरमच्छ धान के खेत में पहुंच गया.

धान की फसल के बीच मगरमच्छ के दिखाई देने के बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग के लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंचे , जिसके कारण गांव के लोगों ने रस्सी से बांधकर मगरमच्छ को पकड़ा. इसके बाद गांव के लोगों ने ही मगरमच्छ को ऑटो में डालकर खूंटाघाट के डैम में छोड़ने की जानकारी सामने आई है. ये भी पढ़े :Viral Video: खतरनाक मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, जबड़ों के बीच डाला सिर और फिर…

देखें वीडियो :

इसमें वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. ग्रामीणों को अगर मगरमच्छ नहीं दिखाई देता तो किसी भी जान जा सकती थी. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए वन विभाग का काम खुद ही कर दिया.