आगरा, उत्तरप्रदेश: आगरा के चाणक्यपुरी परिसर में एक कार के बोनट के अंदर से एक पांच फीट का सांप दिखने की वजह से हडकंप मच गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद सर्प मित्र ने पहुंचकर इसको रेस्क्यू किया. वाइल्डलाइफ एसओएस के मुताबिक़ सांप कार के इंजन के रेडिएटर के फैन में लिपटा हुआ था.
जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया. वीडियो में आप देख सकते है की सांप रेडिएटर में काफी मजबूती से घुसा हुआ था और सर्प मित्र को इस सांप को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. ये भी पढ़े:Viral Video: कर्नाटक के एक गांव में दिखा विशालकाय किंग कोबरा, वन्यजीव अधिकारियों ने ऐसे किया रेस्क्यू
सांप को कार के बोनट से किया रेस्क्यू
आगरा : कार के बोनट के अंदर पहुंचा सांप
➡5 फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप
➡वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची
➡कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाला
➡शाहगंज थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी का मामला.#Agra pic.twitter.com/hzuagxYC4y
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 12, 2024
जानकारी के मुताबिक़ कार के मालिक को कार का बोनट खोलते समय उसके भीतर सांप दिखाई दिया.ये सांप इंजन में फंसा हुआ था. मालिक ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ एसओएस को दी. टीम मौके पर पहुंची और फैन से लिपटे हुए सांप को एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया.