World Meteorological Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है मौसम विज्ञान दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं मौसम वैज्ञानिकों की कार्य पद्धति!
World Meteorological Day

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च का दिन विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस विशेष का मुख्य उद्देश्य समाज की सुरक्षा और कल्याण के लिए मौसम विज्ञान द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. इस दिन मौसम विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है. इस दिन मौसम, जलवायु या जल से संबंधित चर्चाओं के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जाता है. गौरतलब है कि इसी दिन विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation) की भी स्थापना किया गया था. आइये जानते हैं इस संदर्भ में आवश्यक जानकारियां...

विश्व मौसम विज्ञान दिवस का इतिहास

विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना 23 मार्च 1950 को विश्व मौसम विज्ञान संगठन के सम्मेलन से हुई थी, जो 11 अक्टूबर 1947 को साइन किया गया था. इसे 23 मार्च 1950 को मंजूरी मिली थी, स्थापना के लगभग एक साल बाद, डब्ल्यूएमओ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक विशेष एजेंसी बन गया. संगठन ने 1951 में अंतरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन को बदल दिया और विश्व का पहला ऐसा विश्वव्यापी संगठन बन गया, जो विभिन्न देशों के बीच मौसम सम्बंधित जानकारी की लेन- देन की सुविधा प्रदान करता है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस यह दर्शाता है कि WMO ने कालांतर में क्या किया और वर्तमान में क्या कर रहा है, तथा भविष्य में लोगों की मदद किस तरह करेगा. यह भी पढ़ें : Pakhala Dibasa or World Pakhala Divas 2024: ओडिशा में पखला दिवस की धूम, जानें उड़िया डिश को समर्पित इस उत्सव का इतिहास और महत्व

विश्व मौसम विज्ञान दिवस का महत्व

विश्व मौसम विज्ञान दिवस हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे हमारे समाज का कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित होती है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस से हमें प्रतिपल के मौसम, जल, और जलवायु से संबंधित मुद्दों और उनका हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी मिलती है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस मानव समाज के लाभ और विकास के प्रति WMO के प्रयासों को चिह्नित करता है. यह दिवस WMO द्वारा किये ताजातरीन खोज और शोध को प्रोत्साहित करता है और समाज को इसके प्रति जागरूक करता है.

मौसम वैज्ञानिक कैसे कार्य करते हैं?

प्राकृतिक घटनाएं कैसी भी हों, उन पर मानव का कोई नियंत्रण नहीं हो सकता. मानव किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं को रोकने में सदा से असमर्थ रहा है. अलबत्ता समय रहते हम संभावित जानमाल के नुकसान को बचा सकते हैं अथवा उसे कम कर सकते हैं. इस कार्य के लिए मौसम विज्ञान की अहम भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता. मौसम वैज्ञानिक असल में पृथ्वी के वायुमंडल और भौतिक वातावरण का सैटेलाइट जैसे माध्यम से अध्ययन करते हैं और संभावित प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले से सचेत करते हैं, जिसकी वजह से हमारे लिए जानमाल बचाना थोड़ा आसान हो जाता है.