Lion's Gate Portal 2024: लायंस गेट पोर्टल क्या है? आज 8 अगस्त को बन रहे 888 के दुर्भल संयोग के बारे में जानें सबकुछ

Lion's Gate Portal 2024: ज्योतिष शास्त्र  के जानकारों के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, 8 अगस्त 2024 को 888 का संयोग बन रहा है, जिसे लायन गेट पोर्टल के नाम से भी जानते हैं. ऐसे माना जाता है कि इस दिन बनने वाले खास योग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह माने गए हैं. मूलांक 8 के अंतर्गत जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनिदेव का प्रभाव रहता है. इसलिए इन जातकों के लिए अंक ज्योतिष में 888 को एक एंजल नंबर माना गया है.

लायन गेट पोर्टल 28 जुलाई से खुला है और 12 अगस्त तक खुला रहेगा. लेकिन, 8 अगस्त को लायन गेट पोर्टल अपने चरम पर है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 8 अगस्त का दिन किन राशियों के लिए खास है और यह क्यों इतना जरूरी है.

ये भी पढें: Krishna Pingala Sankashti Chaturthi 2024: कब है कृष्ण पिंगल संकष्टी? जानें इस व्रत का आध्यात्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व, मंत्र, मुहूर्त एवं पूजा-विधि इत्यादि!.

लायन्स गेट पोर्टल 2024 कब है?

लायन गेट पोर्टल वह समय है, जब सिंह राशि में सूर्य ओरियन बेल्ट और पृथ्वी में सिरियस तारे के साथ अलाइनमेंट होता है. माना जाता है कि इस साल लायन गेट पोर्टल 28 जुलाई से 12 अगस्त तक खुला रहेगा. हालांकि, लायन गेट पोर्टल 8 अगस्त को अपने चरम पर होगा. लायन गेट पोर्टल 2024 का उत्सव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल 2024 में 2+0+2+4  का योग भी 8 बन रहा है.

लायन्स गेट पोर्टल का महत्व

लायन गेट पोर्टल को एक अत्यंत महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है. क्योंकि अंक ज्योतिष में 8 अंक का बहुत महत्व है. माना जाता है कि यह तिथि भौतिक और आध्यात्मिक दुनिया के बीच ऊर्जा के प्रवाह को खोलती है. बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि अंक 8 सौभाग्य और खुशी का प्रतीक है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि लायन गेट पोर्टल आपको अपने भीतर के आत्म से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करता है.

ये भी पढें: Prabodhini Ekadashi 2023 Date: किस दिन मनाई जाएगी प्रबोधिनी एकादशी? जानें ज्योतिषाचार्य से इसकी मूल तिथि, महिमा, मुहूर्त एवं पूजा-विधि!

लायन गेट पोर्टल का लाभ कैसे उठाया जाए?

लायन गेट पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाने के लिए लोग कई तरह की प्रक्रियाओं और तरीकों का पालन कर सकते हैं. आत्म-चिंतन पर ध्यान केंद्रित करने और जर्नल शुरू करने जैसे सरल कदमों से लेकर सपनों की चार्टिंग और ऊर्जा अभ्यास जैसे अभिव्यक्ति के मजबूत तरीकों तक, लोग अपने भीतर के आत्म से जुड़ने में मदद करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन करते हैं. हमें उम्मीद है कि आप लायन गेट पोर्टल 2024 का अधिकतम लाभ उठाएंगे और उस समृद्धि और खुशी का लाभ उठाएंगे जिसके आप हकदार हैं.