समय रहते बदल लेनी चाहिए पुरुषों को ये आदतें, वरना खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में पड़ सकती है दरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हर कपल (Couples) ये सोचता है कि शादी के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी (Married Life) खुशहाल रहे और उनके जीवन में कभी कोई परेशानी न आए. हालांकि शादी के बाद कपल्स के बीच कई तरह की परेशानियां भी आती हैं, जिन्हें कई कपल्स समझदारी से सुलझा लेते हैं, लेकिन कई कपल्स अपने बीच आई परेशानियों के सामने हार मान लेते हैं और छोटी-छोटी गलतफहमी की वजह से उनके वैवाहिक रिश्ते (Marital Relationship) में कड़वाहट आने लगती है. जाने-अंजाने में कई बार पति या पत्नी से कई गलतियां हो जाती हैं जो उनके रिश्ते के लिए घातक साबित होती हैं.

आज हम आपको पुरुषों (Men) की ऐसी ही पांच आदतों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो उनके वैवाहिक रिश्ते के लिए घातक साबित हो सकती है और उनके रिश्ते (Relationship) में दरार पड़ सकती है.

1- जीवनसाथी को सम्मान न देना

कई पुरुष शादी के बाद खुद ही फैसले लेते हैं और अपनी जीवन साथी से राय-मशविरा करना जरूरी भी नहीं समझते. कई मर्दों को लगता है कि उनके फैसले चाहे सही हो या गलत, पार्टनर को उनकी हर बात माननी चाहिए. पार्टनर के विचारों को सम्मान देना उनकी लिस्ट में शामिल नहीं होता है. अगर आप अपनी पार्टनर को सम्मान नहीं देते हैं तो इससे आपके रिश्ते में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. यह भी पढ़ें: शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट घोल सकती है पति-पत्नी के बीच आई ये 5 बातें

2- घर के कामों में मदद न करना

कई पुरुषों को लगता है कि सिर्फ नौकरी करना ही उनकी जिम्मेदारी है, जबकि घर चलाने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी की है. ऐसे में कई पुरुष घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद नहीं करते हैं. अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पुरुष अपने रिश्तो को रोमांटिक बनाएं और कभी कभार घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद करें. इससे पार्टनर की नजरों में आपकी इज्जत और बढ़ जाएगी.

3- पार्टनर की तारीफ न करना

शादी से पहले पुरुष अपनी पार्टनर की तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन शादी होने के बाद वो अपनी पत्नियों की तारीफ करना ही बंद कर देते हैं. इससे उनके रिश्ते में बोरियत आने लगती है. पतियों के तारीफ न करने की वजह से पत्नियों का आत्मविश्वास कम होने लगता है और उन्हें लगता है कि उनके पति की रुचि अब उनमें खत्म होने लगी है. आपके रिश्ते में प्यार बरकरार रहे, इसके लिए खास मौकों पर अपनी पत्नी की तारीफ करना न भूलें.

4- पत्नी को इंप्रेस न करना

शादी से पहले जहां पुरुष अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते तो वहीं शादी के बाद वो पत्नी को इंप्रेस करना छोड़ देते हैं. इससे उनकी महिला पार्टनर को खास होने का एहसास नहीं होता है और रिश्ते में तनाव उभरने लगता है. ऐसे में अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए समय-समय पर उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाते रहें.

5- पत्नी के साथ समय न बिताना

शादी के बाद अगर आप अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिताते हैं तो आपकी यह आदत आपके वैवाहिक रिश्ते के लिए घातक सिद्ध हो सकती है. अपने रिश्ते को लंबे समय तक खुशहाल बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालें और अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट लाती हैं ये चीजें, सोते समय भूलकर भी इन्हें न रखें बेड के पास

गौरतलब है कि शादी के बाद अपने रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए पति-पत्नी के बीच प्यार और सम्मान की भावना का होना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही पुरुषों को अपनी इन आदतों को छोड़ देना चाहिए, ताकि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी न आए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.