जब एक लड़का और लड़की शादी के बंधन में बंधते हैं तो कुछ समय तक सब कुछ अच्छा लगता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी प्यार और रोमांस से भरपूर होती है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता है पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी नोकझोंक शुरू हो जाती है. हालांकि ये नोकझोंक दोनों के रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी भी है, बशर्ते ये किसी बड़े झगड़े में न तब्दील हो जाए. अगर पति-पत्नी के रिश्ते से प्यार गायब होने लगे और उनके रिश्ते पर दूसरी चीजें हावी होने लगे तो यह उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए घातक साबित हो सकता है.
चलिए हम आपको उन पांच बातों से रूबरू कराते हैं, जो अगर पति-पत्नी के शादीशुदा रिश्ते में आ जाए तो रिश्ते में कड़वाहट इस कदर बढ़ सकती हैं, जिससे तलाक की नौबत आ सकती है. हालांकि समय रहते इन बातों को समझकर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं.
1- एक-दूसरे को वक्त न देना
शादी के कुछ महीने तक पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, लेकिन कई बार ऑफिस के काम के चलते या फिर किसी और वजह से पति-पत्नी एक-दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते, जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं. काफी दिनों तक साथ में डिनर न करने, साथ बैठकर बातें न करने के कारण दोनों के बीच भावनात्मक दूरी बढ़ने लगती है. आपके शादीशुदा रिश्ते में दूरी न आए इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल से एक-दूसरे के लिए वक्त निकालें या कोई ट्रिप प्लान करें.
यह भी पढ़ें: चार हफ्ते में 10 किलो वजन होगा कम, बस फॉलो करें ये आसान वेट लॉस टिप्स
2- रिश्ते में ‘मैं’ का हावी होना
जब तक पति-पत्नी के रिश्ते में हम की भावना होती है तब तक शादीशुदा जिंदगी की गाड़ी आराम से चलती है, लेकिन जैसे ही दोनों के रिश्ते में हम की जगह मैं की भावना हावी होने लगती है तो रिश्ते में खटास आने लगती है. अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर सिर्फ अपने बारे में सोचता है तो अपने रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने न दें. बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर से बैठकर बात करें और उसके इस व्यवहार के बारे में जानने की कोशिश करें.
3- एक-दूसरे के पैरेंट्स से दूरी
आज के इस दौर में अधिकांश पति-पत्नी अपने परिवार वालों से दूर अकेले रहते हैं. अगर पति अपनी पत्नी के परिवार वालों से दूरी बना लेता है तो पति की इस बात से नाराज होकर पत्नी भी उसके परिवार से दूरी बना लेती है. कई बार पैरेंट्स से दूरी भी पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह बन जाती है. ऐसे में अगर आप दोनों ही अपने-अपने परिवार वालों से दूर हैं तो समय-समय पर उनसे मिलते रहें और अपने रिश्ते को बचाने के लिए उनकी मदद लें.
4- एक-दूसरे पर गुस्सा न करना
जिस तरह से प्यार और रोमांस पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है, ठीक उसी तरह से गुस्सा भी प्यार भरे रिश्ते को बरकार रखने के लिए जरूरी है. अगर पति-पत्नी किसी भी बात को लेकर एक-दूसरे पर गुस्सा जाहिर नहीं करते हैं तो यह शादीशुदा रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. अगर आपके रिश्ते से प्यार के साथ-साथ गुस्सा भी गायब हो गया तो यह दूरी का कारण बन सकता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि अपनी चुप्पी तोड़े और आपस में बात करें.
5- गलती पर भी पछतावा न होना
जब रिश्ते से प्यार खत्म होने लगता है तो पति-पत्नी एक-दूसरे की परवाह करना छोड़ देते हैं. पत्नी पहले की तरह अपने पति की परवाह नहीं करती और पति भी अपनी पत्नी की किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अगर किसी से गलती भी हो जाए तो उसे अपनी गलती पर पछतावा नहीं होता है. अगर आपको या आपके पार्टनर को भी अपनी गलती पर पछतावा नहीं होता है तो ऐसे में साथ बैठें और एक- दूसरे से बात करके इसकी वजह जानने की कोशिश करें.