![International Customs Day 2023: कब है अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस? जानें क्या है इसका इतिहास एवं सेलिब्रेशन का तरीका! International Customs Day 2023: कब है अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस? जानें क्या है इसका इतिहास एवं सेलिब्रेशन का तरीका!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/International-Customs-Day-380x214.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day) प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है. गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन 26 जनवरी 1953 में किया गया था. वस्तुतः विश्व सीमा शुल्क संगठन के गठन की स्मृति में इस दिवस विशेष की शुरुआत की गई थी. आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के अवसर पर आइये जानें सीमा शुल्क दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां...
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क का इतिहास
साल 1953 में बेल्जियम स्थित ब्रुसेल्स में सीमा शुल्क सहयोग परिषद (Customs Cooperation Council) के उद्घाटन सत्र समारोह के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. साल 1994 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद (CCC) का नाम बदलकर विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) कर दिया गया था. यह ऐसी एजेंसी है, जो सीमा पार सामानों के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करती है. इस दिवस को मनाने के लिए 26 जनवरी की तारीख इसलिए चुनी गई, क्योंकि इसी दिन सीमा शुल्क परिषद की स्थापना हुई थी. इस तरह इस वर्ष दुनिया भर में 40 वां अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जायेगा. यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2023 LIVE: देश आज मना रहा है अपना 74वां गणतंत्र दिवस, यहां देखिए परेड का सीधा प्रसारण
क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस?
विश्व सीमा शुल्क संगठन का गठन साल 1952 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद के रूप में किया गया था. यह एक ऐसी एजेंसी है, जो विभिन्न देशों के बीच सामानों (Goods) के व्यवस्थित और सुचारू प्रवाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और इस विभाग के बारे में लोगों को जागरूक करता है. यह दिवस सीमा शुल्क विश्व व्यापार के सुचारु प्रबंधन और उसमें कार्यरत अधिकारियों तथा एजेंसी के महत्व को प्रदर्शित करता है. इस दिवस के माध्यम से विश्व सीमा शुल्क संगठन के सदस्यों के प्रयासों एवं उपलब्धियों को दर्शाता है. वर्तमान में वैश्विक व्यापार में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
कैसे करते हैं सेलिब्रेशन?
जिस दिन संपूर्ण भारत में गणतंत्र दिवस की धूम रहती है, उसी दिन यानी 26 जनवरी को भारत समेत 179 देशों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस भी मनाया जाता है. इस दिवस विशेष पर विभाग से संबंधित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस अवसर पर सीमा शुल्क अधिकारियों को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम किसी विषय विशेष पर वर्कशॉप, सम्मेलन एवं वार्ताओं पर केंद्रित होते हैं. इस दिन विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) के सदस्य अपने प्रयासों और गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं. कुछ एजेंसियां सार्वजनिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करती हैं, जहां जनता को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में आवश्यक ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हें बताया जाता है कि सीमा शुल्क की भूमिका और सीमा शुल्क नियमों के बारे में उन्हें भी जागरूक होना चाहिए.