Rohit Sharma Stats In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, 'हिटमैन' के आकंड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. Virat Kohli Stats In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

टीम इंडिया का मिशन 20 फरवरी से शुरू होगा. 20 फरवरी को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इं​टरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का औसत

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने साल 2013 से 2017 के बिच कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 10 पारियों में 53.44 की औसत और 82.50 की स्ट्राइक रेट से 481 रन अपने नाम किए हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थीं. टीम इंडिया ने वो मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया था.

साल 2013 में खिताब जीत चुके हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. उस सीजन में रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 35.40 की औसत और 75.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 177 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी सीजन में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था. पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 76.00 की औसत और 86.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 304 रन बनाए थे. इस बीच रोहित शर्मा ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे.