Shivrajyabhishek Sohala 2025: शेयर करें ये मराठी Wishes, WhatsApp Messages, Quotes और Greetings
मराठा साम्राज्य के महान शासक और वीर योद्धा शिवाजी महाराज का राजा के तौर पर राज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था. इस ऐतिहासिक तिथि पर शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक करते हुए उन्हें राजा के रूप में ताज पहनाया गया था, जिसे शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिवस या शिवराज्याभिषेक दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.