Ramadan 2024: इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को सबसे पाक माना जाता है. रमजान का महीना चांद को देखकर निर्धारित किया जाता है. सबसे पहले सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखाई देता है. सऊदी अरब में रमजान का चांद 10 मार्च को दिखाई दे चुका है, इसलिए वहां पहला रोजा 11 मार्च को रखा गया. वहीं भारत और पाकिस्तान में रमजान का चांद सऊदी अरब के चांद के एक दिन बाद दिखता है, इसलिए इन देशों में रमजान के रोजे की शुरुआत सऊदी अरब के एक दिन बाद से होती है.
ऐसे में अगर आज यानी 11 मार्च को भारत में चांद नजर आता है तो 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. चांद नजर आने के बाद ही आधिकारिक तौर पर रमजान की घोषणा की जाती है. भारत में इस साल रमजान की शुरुआत 12 मार्च से होने की उम्मीद है. भारत में 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा.
रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है जो चार सप्ताह और दो दिनों तक चलता है. इस दौरान मुस्लिम लोग सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. इसे रहमत और बरकत का महीना कहा जाता है, जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारते हैं और दान यानी जकात देते हैं.
मुस्लिम मान्यताओं के मुताबिक रमजान का महीना इसलिए इतना पाक माना गया है क्योंकि इस महीने में पैगंबर मोहम्मद साहब को साल 610 में लैलतुल-कद्र के मौके पर इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरआन शरीफ मिली थी.