कुंभ 2019: चर्चा का विषय बने रबड़ी वाले बाबा, देखें इनका अनोखा अंदाज
रबड़ी वाले बाबा, (Photo Credit : फाइल फोटो)

कुंभ मेला (Kumbh 2019)  प्रयागराज (Prayagraj) में देश विदेश से साधु संत आए हैं. नागा साधु संत लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. सभी बाबाओं की अपनी-अपनी खूबियां है जिससे वो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. कुंभ में ऐसे ही एक नागा साधु है जो अपने अनोखे अंदाज की वजह से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आंखों पर काला चश्मा लगाकर बाबा पूरे स्वैग के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में रबड़ी खिला रहे हैं.

महंत गिरी जी महाराज (Mahant Giri Ji Maharaj)नागा साधु हैं. कुंभ में रबड़ी बांटने के कारण वो 'रबड़ी बाबा के नाम से प्रसिद्द हो गए हैं. दिन हो या रात आंखों पर काला चश्मा लगाए ये बाबा भगवान को भोग लगाने के बाद पूरी रबड़ी मेले में आए हुए लोगों को बांट देते हैं. बाबा रोज 50 किलो दूध की रबड़ी बनाते हैं. कुंभ में गिरी जी महाराज ने अपना टेंट लगाया है वहां वो बड़ी सी कढ़ाई में सिर्फ रबड़ी बनाते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : कुंभ 2019 : हिंदू होने के बावजूद जमीन में दफनाया जाता है नागा साधु का शव, जानें वजह

बाबा के अनुसार वो लोगों में रबड़ी बांटकर खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं. उनका मानना है की रबड़ी से कई रोग ठीक होते हैं. महंत गिरी जी महाराज 47 साल के हैं. 18 साल की उम्र में सांसारिक सुखों का त्याग कर, चार धाम यात्रा का संकल्प लेकर निकल गए थे. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के दिगंबर देव गिरी बाबा 'रबड़ी वाले बाबा' के नाम से कुंभ में धूम मचा रहे हैं. कुंभ मेले में उनके स्वैग की चर्चा जोरों-शोरों पर है.