Eid Moon Sighting 2020 in Kerala And Karnataka: दक्षिण के राज्य केरल और कर्नाटक में आज हो सकता है चांद का दीदार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

केरल और कर्नाटक के मुसलमान आज शाम ईद का चांद देखने का प्रयास करेंगे, जिसे चांद रात के नाम से भी जाना जाता है. चांद दिखने के साथ ही पवित्र रमजान महीने का अंत हो जाता है और ईद-अल-फितर त्योहार की शुरुआतहोती है. अगर आज शाम को चांद देखा गया तो केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कल (शनिवार, 23 मई) ईद 2020 मनाई जाएगी. यदि चंद्रमा का दीदार नहीं हुआ तो ईद-उल-फितर 24 मई रविवार को मनाई जाएगी. Latestly पर ईद के चांद को देखने का लाइव अपडेट किया जायेगा.

इस्लामिक कैलेंडर के तहत, नया महीना चांद को देखकर शुरू होता है. यदि आज चांद नहीं देखा जाता है, तो महीने के 30 दिन पूरे होंगे और ईद रविवार को मनाई जाएगी. शेष भारत के विपरीत, केरल और कर्नाटक में रमजान 24 अप्रैल से शुरू हुआ था. इसलिए, दो दक्षिणी राज्यों में मुसलमान आज रमजान के 29 वें रोजे का पालन कर रहे हैं और आज शाम को चांद देखने का प्रयास करेंगे.

सऊदी अरब में आज ईद के चांद के दीदार की कोशिश करेंगे लोग

भारत में केरल और कर्नाटक के अन्य राज्यों के बीच रमजान की शुरुआत में अंतर भौगोलिक कारणों की वजह से है. केरल और कर्नाटक में हिलाल समितियां चांद के संबंध में अंतिम घोषणा करेंगे. चांद दिखने के अगले दिन ईद-उल-फ़ित्र मनाई जाएगी.