Eid-ul-Fitr 2020: रमजान के अंतिम रोजे के बाद मुस्लिम परिवारों में ईद सेलिब्रेशन (Eid Celebration) तैयारियां शुरू हो गई हैं. 25 मई 2020 को संपूर्ण भारत में ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का पर्व मनाया जाएगा. लेकिन हर साल की तरह इस बार ईद का जश्न सार्वजनिक भव्य नहीं होगा, क्योंकि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pandemic) पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति है. लेकिन अगर आप चाहें तो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए भी आप ईद-उल-फितर त्योहार को आनंददायक और रोचक बना सकते हैं. आइए इस संदर्भ में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिससे आप ईद की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं.
वर्चुअल ईद पार्टी की करें मेजबानी
अपने ईष्ट-मित्रों को पहले से सूचित कर एक तय समय में ईद की पार्टी मनाने के लिए अपने-अपने घरों में परिवार के साथ तैयार रहने के लिए कहें. ध्यान रहे कि इस पार्टी की मेजबानी आप कर रहे हैं, इसलिए सारे कार्यक्रम आपको ही नियोजित करने हैं. चूंकि यह पूरी पार्टी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग पर होनी है, लिहाजा पार्टी में आमंत्रित सभी मित्रों-रिश्तेदारों के फोन सक्रिय होने चाहिए. आप एक समय में एक कॉल पर कई लोगों को जोड़ सकते हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत ईद की बधाइयों से करते हुए कोई गेम खेलें, अंताक्षरी करें, गाने गायें-गवायें, जोक्स-कविताएं सुने-सुनाएं. इस तरह दूर रहकर भी करीबी का अहसास कराते हुए आप अपनी ईद को रोचक, मनोरंजक और यादगार बना सकते हैं. अगर आप इसका वीडियो तैयार कर लें तो यह ईद हमेशा के लिए यादगार बन सकता है. यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr 2020 Sheer Khurma Recipe: ईद पर हेल्दी शीर खुरमा से कराएं अपनों का मुंह मीठा, जानें इसे बनाने की 5 आसान विधि (Watch Video)
पारंपरिक पकवान बनाने में परिवार को भी जोड़ें
हमारे अधिकांश त्योहार विभिन्न पारंपरिक खान-पकवान के लिए लोकप्रिय हैं. पर्व की परिपूर्णता पारंपरिक व्यंजनों को घर में बनाने पर ही होती है. ईद उल-फितर पर अपने परिवार के सदस्यों को विशेष भोजन पकाने में शामिल करें. इसी बहाने वे भी स्वयं को ईद से जुड़ा महसूस करेंगे.
सुंदर मेंहदी डिजाइन करें
ईद-उल-फितर के पर्व पर घर की लड़कियां और महिलाएं हाथों-पैरों में मेहंदी लगाती हैं. ईद के दिन आप अपने अथवा अपनी मां, बहन, भाभी आदि की हथेलियों पर खूबसूरत डिजाइनों में मेहंदी बनाकर अपना दिन गुजार सकती हैं. ईद की नमाज, प्रार्थना, पकवान आदि से फारिग होने के बाद, आप आसानी डिज़ाइन वाली मेहंदी बना सकती हैं. इसी बहाने आप अपनी कला में बेहतर निखार ला सकती हैं. यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2020 Mehndi Designs: ईद के खास मौके पर अपने हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन (Watch Video)
दान पुण्य करें
रमजान के पाक महीने के दौरान अच्छे कार्य करने से अल्लाह ईनाम देता है. आज जब पूरी दुनिया कोविड-19 की महामारी से जूझ रही है, लोग भूखे-प्यासे सड़कों पर भटक रहे हैं. बहुतों को एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है, इस त्योहार की सच्ची खुशियां हासिल करनी है तो उन्हें खाना पानी दें, छाता, जूते, कपड़े दान करें. इसके लिए आप किसी धर्मार्थ संगठन से संपर्क कर उनके माध्यम से मदद करें.
इस तरह आप घर पर रहते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद-उल-फितर के जश्न को यादगार बना सकते हैं. हम अपने सभी पाठकों को ईद मुबारक की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आग्रह करते हैं कि आप घर पर रहें, सुरक्षित रहें.