Diwali 2019 Rangoli Designs With Flowers: हिंदू धर्म के बड़े पर्वो में शुमार दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज दिवाली उत्सव की तीसरा पर्व दीपावली मनाया जा रहा है. दिवाली को अधर्म पर धर्म की विजय और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व भी माना जाता है. दीयों और खुशियों के पर्व दिवाली उत्सव का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है. इस पर्व को मनाने के लिए बकायदा कई दिन पहले से ही घर की साफ-सफाई की जाती है. दिवाली के दिन घर को दीयों (Festival Of Lights) से रोशन किया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर दीया प्रज्वलित करने के साथ-साथ घर के हर कोने को रोशन किया जाता है. दिवाली पर घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थल पर रंगोली (Rangoli) बनाना बेहद शुभ माना जाता है. इस पर्व पर लोग एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंगोली के डिजाइन बनाते हैं.
अलग-अलग रंगों से बनाई गई खूबसूरत रंगोली वाकई मनमोहक होती है, लेकिन अगर आप रंगों से रंगोली नहीं बनाना चाहते हैं तो फूलों की मदद से भी खूबसूरत रंगोली बनाई जा सकती है. आप गेंदे के फूलों, पत्तियों और फूलों की पंखुड़ियों की मदद से मनमोहक रंगोली के डिजाइन (Rangoli Designs With Flowers) बना सकते हैं और वो भी बहुत ही आसान तरीकों से. इसके लिए आप इन वीडियोज की मदद ले सकते हैं.
1- फूलों की पंखुड़ियों से बनाएं दीये वाली रंगोली
इस दिवाली आप गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों की मदद से दीये वाली मनमोहक रंगोली बना सकते हैं. फूलों से बने इस दीये को सफेद रंग की रंगोली से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. इस वीडियो की मदद से आप रंगोली का यह डिजाइन आसानी से बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली बनाना माना जाता है बेहद शुभ, देखें रंगोली के आकर्षक डिजाइन्स को बनाने के आसान तरीके
2- मैरीगोल्ड से बनाएं रंगोली का यह पैटर्न
इस वीडियो में गेंदे के फूलों, पत्तियो और पंखुड़ियों का उपयोग करके रंगोली बनाने का सबसे आसान तरीका बताया गया है. यह डिजाइन आपके घर के दरवाजे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. रंगोली के इस पैटर्न को बनाने के बाद आप इसे मिट्टी के जलते हुए दीयों से सजा सकते हैं.
3- सफेद और पीले फूलों से बनाएं ये आसान रंगोली
गेंदे के फूल और सफेद रंग के फूलों की मदद से आप रंगोली का यह खूबसूरत पैटर्न अपने घर के दरवाजे पर बना सकते हैं. इस रंगोली को और भी सुंदर बनाने के लिए सफेद रंगोली से सजाया गया है. इस रंगोली को बनाने के बाद आप इसके बीचो-बीच एक दीया या फिर मोमबत्ती रख सकते हैं.
4- गेंदे के फूलों से बनाएं ये सुंदर रंगोली पैटर्न
गेंदे के ऑरेंज और पीले फूलों के इस्तेमाल से आप रंगोली के इस डिजाइन को बेहद आसानी से बना सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आप ताजा गेंदे के फूल, पत्ते और मिट्टी के दीये की मदद से यह सुंदर और पारंपरिक रंगोली बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Mehndi Designs: दिवाली के खास पर्व पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, लेटेस्ट और सुंदर डिजाइन्स के लिए देखें तस्वीरें और वीडियो
5- फूलों, पंखुड़ियों और पत्तों से बनाएं स्वास्तिक डिजाइन
स्वास्तिक के चिह्न को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. इस चिह्न को सभी त्योहारों के दौरान बनाया जाता है. स्वास्तिक को धार्मिक अनुष्ठान, कलश पूजन और गृह प्रवेश इत्यादि कार्यों में शुभ माना जाता है. शुभ और लाभ के प्रतीक स्वास्तिक को आप इस दिवाली फूलों, पंखुड़ियों और पत्तों की मदद से बना सकते हैं.
गौरतलब है कि घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थल पर देवताओं के स्वागत के लिए रंगोली बनाई जाती है. विभिन्न त्योहारों और धार्मिक कार्यों के दौरान रंगोली बनाना शुभता का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है दिवाली की रात्रि मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती हैं, इसलिए उनका स्वागत करने के लिए द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. आप भी फूलों के इस्तेमाल से मनमोहक रंगोली बनाकर इस पर्व की शुभता को और बढ़ा सकते हैं.