
Delta Plane Crashes in Canada: कनाडा में टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इस हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. टोरंटो एयरपोर्ट के फायर चीफ टॉड एटकिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रनवे पूरी तरह सूखा था और किसी भी तरह की क्रॉस-विंड कंडीशन नहीं थी. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड कर रहा है और अभी इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
इस दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत दो रनवे बंद कर दिए, जबकि बाकी तीन रनवे पर फ्लाइट्स को बहाल कर दिया गया है.
कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
Canada: Delta Airlines plane flips upside down on landing at Toronto’s Pearson Airport
(Video Source: X)#DeltaAirlines #PlaneCrash #Viral #ViralVideo pic.twitter.com/ThWpbfyQnm
— TIMES NOW (@TimesNow) February 18, 2025
कैसे हुआ हादसा?
विमान में सफर कर रहे पैसेंजर्स ने बताया कि उड़ान के दौरान सबकुछ सामान्य था, लेकिन लैंडिंग के वक्त अचानक विमान तेजी से नीचे गिरा और फिर एक तरफ मुड़कर पलट गया. विमान के बाईं ओर से एक बड़ा आग का गोला दिखा और सभी उलटे लटक गए. जब विमान रुका, तो सभी यात्री जल्दी से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे.
सभी सीट बेल्ट खोलकर सीधे विमान की छत (जो अब फर्श बन चुकी थी) पर गिरे और तुरंत बाहर भागे.
एयरपोर्ट पर अलर्ट, जांच जारी
हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी उड़ानों को रोक दिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद तीन रनवे फिर से खोल दिए गए. बाकी दो रनवे तब तक बंद रहेंगे जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. एयरपोर्ट सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने कहा कि इस हादसे के कारण एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और यात्रियों को कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है.
फिलहाल, अधिकारियों की टीम हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.