Army Day 2020: देशभर में मनाया जा रहा है 72वां सेना दिवस, पीएम मोदी-अमित शाह और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी (Photo Credits: Getty/Ians)

Army Day 2020: आज यानी 15 जनवरी को देशभर में 72वां सेना दिवस (Army Day) मनाया जा रहा है. इस दिन सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. दरअसल, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal Cariappa) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 को सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. उन्होंने साल 1947 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध (India-Pakistan War) में भारतीय सेना (Indian Army) की कमान संभाली थी. सेना दिवस पर थल सेना की वीरता, साहस और शौर्य को याद किया जाता है. ग्लोबर फायर पावर इंडेक्स 2017 के अनुसार, भारत की सेना को दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना मानी जाती है.

इस बेहद खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय सेना के सभी जवानों और अधिकारियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं (Army Day 2020 Wishes) दी हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना दिवस पर बधाई देते हुए लिखा है- सेना दिवस पर भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को, बुजुर्गों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं, आपके असीम बलिदान ने हमारी संप्रभुता को सुरक्षित किया है, हमारे देश का गौरव बढ़ाया है और देश के लोगों की रक्षा की है. जय हिंद !

राष्ट्रपति कोविंद ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है- भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है. सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है- भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय सेना का समर्पण, प्रतिबद्धता, अनुशासन और मूल्य सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है. हम अपने वीर सैनिकों की वीरता को सलाम करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

अमित शाह ने दी सेना दिवस की बधाई

राहुल गांधी ने भी सेना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- देश की सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को थल सेना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- सेना दिवस पर आज मैं सभी बहादुर भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं और भारत को एक सुरक्षित स्थान बनाने में उनकी अदम्य भावना, वीरता और बलिदान को गर्व के साथ याद करता हूं.

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारियों के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम. देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है.

अरविंद केजरावाल ने किया सेना को सलाम

फील्ड मार्शल करियप्पा का जन्म कर्नाटक के कुर्ग में साल 1899 में हुआ था. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू की थी. 14 जनवरी 1986 को उन्हें फील्ड मार्शल के खिताब से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान को पाने वाले वे दूसरे शख्स थे और उनसे पहले साल 1973 में सैम मानेकशॉ को भारत के पहले फील्ड मार्शल के सम्मान से नवाजा गया था. गौरतलब है कि भारतीय सेना का गठन साल 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कोलकाता में किया गया था. भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं.