Army Day 2020: आज यानी 15 जनवरी को देशभर में 72वां सेना दिवस (Army Day) मनाया जा रहा है. इस दिन सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. दरअसल, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal Cariappa) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 को सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. उन्होंने साल 1947 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध (India-Pakistan War) में भारतीय सेना (Indian Army) की कमान संभाली थी. सेना दिवस पर थल सेना की वीरता, साहस और शौर्य को याद किया जाता है. ग्लोबर फायर पावर इंडेक्स 2017 के अनुसार, भारत की सेना को दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना मानी जाती है.
इस बेहद खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय सेना के सभी जवानों और अधिकारियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं (Army Day 2020 Wishes) दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना दिवस पर बधाई देते हुए लिखा है- सेना दिवस पर भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को, बुजुर्गों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं, आपके असीम बलिदान ने हमारी संप्रभुता को सुरक्षित किया है, हमारे देश का गौरव बढ़ाया है और देश के लोगों की रक्षा की है. जय हिंद !
राष्ट्रपति कोविंद ने दी शुभकामनाएं
On Army Day, greetings to the valiant men and women of the Indian Army, to veterans and to their families. You are our nation’s pride, the sentinels of our liberty. Your immense sacrifice has secured our sovereignty, brought glory to our nation and protected our people. Jai Hind!
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है- भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है. सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है- भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय सेना का समर्पण, प्रतिबद्धता, अनुशासन और मूल्य सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है. हम अपने वीर सैनिकों की वीरता को सलाम करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.
अमित शाह ने दी सेना दिवस की बधाई
Greetings to Indian Army personnel and their families on Army Day.
Dedication, commitment, discipline and values of the Indian Army is an inspiration to all countrymen.
We salute the valour of our brave soldiers who have made supreme sacrifice for the motherland. #ArmyDay
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2020
राहुल गांधी ने भी सेना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- देश की सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को थल सेना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
देश की सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को थल सेना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जय हिन्द!#ArmyDay2020
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- सेना दिवस पर आज मैं सभी बहादुर भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं और भारत को एक सुरक्षित स्थान बनाने में उनकी अदम्य भावना, वीरता और बलिदान को गर्व के साथ याद करता हूं.
राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट
On Army Day today, I salute all valiant Indian Army personnel and recall with pride their indomitable spirit, valour and sacrifices in making India a safer place. #ArmyDay2020 pic.twitter.com/cbdbdnc1VH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारियों के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम. देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है.
अरविंद केजरावाल ने किया सेना को सलाम
My salute to the courage and determination of every jawan and officer of the Indian Army. The country is eternally grateful to you for your service. #ArmyDay
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2020
फील्ड मार्शल करियप्पा का जन्म कर्नाटक के कुर्ग में साल 1899 में हुआ था. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू की थी. 14 जनवरी 1986 को उन्हें फील्ड मार्शल के खिताब से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान को पाने वाले वे दूसरे शख्स थे और उनसे पहले साल 1973 में सैम मानेकशॉ को भारत के पहले फील्ड मार्शल के सम्मान से नवाजा गया था. गौरतलब है कि भारतीय सेना का गठन साल 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कोलकाता में किया गया था. भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं.