बंदरों के एक समूह ने अमेरिकी व्लॉगर से की लूटपाट, शख्स से खाने का सामान छीनकर हुए फरार (Watch Viral Video)
बंदरों ने की लूटपाट (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: कई बार लोकप्रिय प्रयटन स्थलों पर घूमने के दौरान बंदर लोगों के सामान चुराकर या छीनकर भाग जाते हैं, इसलिए जिन स्थानों पर बंदरों का आतंक होता है, उन स्थानों पर अपनी चीजों का सावधानीपूर्वक ख्याल रखना आवश्यक होता है. बंदरों के आतंक की खबरें तो अक्सर सुनने या देखने को मिलती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अमेरिकी व्लॉगर (American Vlogger) अपने साथ बंदरों के समूह (Group of Monkeys) द्वारा हुई लूटपाट के बारे में बताता है. शख्स उस वक्त हैरान हो जाता है, जब बंदरों (Monkey) का एक समूह उससे खाने की चीजें लूटकर फरार हो जाता है. उसने अपने साथ घटी इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो गया है.

वीडियो में व्लॉगर अपनी स्कूटी चलाते हुए इस घटना के बारे में बताता है. वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क के किनारे रुकता है और तभी बंदरों का समूह उसे घेर लेता है. शख्स को घेरकर ये बंदर उससे चॉकलेट, केक, संतरे इत्यादि छीन लेते हैं और उसके पास एक खाली थैला छोड़कर वहां से फरार हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: बंदर के पास खाना लेकर पहुंचा शख्स और जानवर के साथ मिलकर लगा खाने, दिल जीत लेगा यह Viral Video

अमेरिकी व्लॉगर से बंदरों के एक समूह ने की लूटपाट

वीडियो में शख्स बताया है कि भाई, भारत में बंदरों ने मुझे लूट लिया. उन्होंने मेरे केक, चॉकलेट और संतरे छीन लिए, उन्होंने मेरा बैग खाली छोड़ दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- भगवान के इन नन्हे जीवों को भी खाना मिल गया, जबकि दूसरे ने लिखा है- बेहतरीन भारतीय अनुभव और एक अन्य ने मजाक में लिखा है- आप भाग्यशाली हैं कि उन्होंने आपका बटुआ नहीं मांगा.