बंदर के पास खाना लेकर पहुंचा शख्स और जानवर के साथ मिलकर लगा खाने, दिल जीत लेगा यह Viral Video
बंदर के साथ मिलकर खाना खाता शख्स (Photo Credits: X)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो तो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जो लोगों को खासा पसंद भी आते हैं. उनमें भी कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं. खासकर, इंसानों और जानवरों के बीच खास बॉन्डिंग को दर्शाने वाले वीडियो दिल जीत लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बंदर (Monkey) के पास खाना लेकर पहुंचता है और उसके साथ मिलकर खाना खाने लगता है. पहले शख्स बंदर के बगल में बैठकर खुद खाता है, फिर बंदर को भी खिलाने लगता है. बंदर भी उसके साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठाने लगता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदर… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 476.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बंदर के साथ चॉपस्टिक साझा करना पागलपन है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बंदर ने इंसानों से और चॉपस्टिक से भी खूब खाना खाया होगा. मुझे उसकी खुशबू बहुत पसंद है जिससे पता चलता है कि वो कुछ खाना चाहता है या नहीं. प्रकृति में इतने मोटे जानवर देखना सामान्य नहीं है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़की ने दिया खाना तो हाथ मिलाकर बंदर ने दिया धन्यवाद, दिल जीत लेगा यह वायरल वीडियो

बंदर के साथ शेयर करके खाना खाता शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर सड़क के किनारे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी उसके पास एक शख्स खाना लेकर पहुंचता है. शख्स पहले तो बंदर के बगल में बैठकर खुद ही खाना खाने लगता है, जबकि बंदर उसे देखता रहता है. इसके बाद शख्स बंदर के सामने खाने का डब्बा रख देता है, जिसमें से बंदर खाने की चीज निकालता है और उसे सूंघते हुए जमीन पर गिरा देता है, फिर वो उसमें से उठाकर खाता है. शख्स भी बंदर को अपने हाथों से खिलाने लगता है और बंदर मजे से खाने लगता है.