Viral Video: लड़की ने दिया खाना तो हाथ मिलाकर बंदर ने दिया धन्यवाद, दिल जीत लेगा यह वायरल वीडियो
बंदर ने लड़की दिया धन्यवाद (Photo Credits: Instagram)

Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को यूं ही इंसानों का पूर्वज नहीं कहा जाता, ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि उनकी ज्यादातर हरकतें इंसानों से काफी हद तक मिलती जुलती हैं. बंदर इंसानों की न सिर्फ नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि वो उनकी तरह कई कामों को भी आसानी से करने के लिए जाने जाते हैं. ये बंदर कई बार इंसानों की चीजें लेकर भाग खड़े होते हैं और उनकी तरह आराम से खाते-पीते हुए भी दिखाई देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खाना मिलने पर बंदर (Monkey) हाथ मिलाकर इंसानों की तरह लड़की को धन्यवाद देता है. बंदर जिस तरह से लड़की को धन्यवाद देता है, उसकी अदा लोगों को काफी पसंद आ रही है.

बंदर के इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर @allanimals_ma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- उन लोगों से बेहतर तो ये बंदर है, जो एहसान का शुक्रिया तक अदा नहीं करते. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कुछ इंसानों को इनसे सीखने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: सैर करने आई महिला पर चढ़ गया नन्हा बंदर, झपट्टा मारकर छीन लिया ड्रिंक और मजे से लगा पीने (Watch Viral Video)

लड़की ने दिया खाना तो हाथ मिलाकर बंदर ने दिया धन्यवाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monkeys lovers (@allanimals_ma)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बंदर को खाना देती है, जिसे लेने के बाद वो उठकर लड़की के पास जाता है और उसका हाथ पकड़कर उसे धन्यवाद देता है. खाने के बदले में बंदर जिस तरह से लड़की का शुक्रिया अदा करता है, उसकी अदा देखते ही बनती है. बंदर अपने इस व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहा है और लोग इसे सबसे क्यूट बंदर बता रहे हैं.