Monkey Viral Video: किसी पर्यटन स्थल या फिर किसी चिड़ियाघर (Zoo) की सैर के दौरान अक्सर लोगों का सामना खुरापाती बंदरों (Monkeys) से हो ही जाता है. आमतौर पर बंदर (Monkey) खाने-पीने की चीजों की तलाश में लोगों के आसपास भटकते हैं और मौका मिलते ही उनसे चीजें झपटकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो बंदर पर्यटकों की कीमती चीजें भी झपट्टा मारकर छीन लेते हैं, जिसे वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किसी पर्यटन स्थल पर सैर करने आई महिला पर एक नन्हा बंदर चढ़ जाता है और उसके हाथ से ड्रिंक छीनकर आराम से पीने लगता है.
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदर ने महिला का पेय चुरा लिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 135.8k व्यूज मिल चुके हैं. बंदर की इस हरकत को देखकर महिला भी घबरा जाती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब बंदर के सामने फन फैलाकर पहुंचा किंग कोबरा, जानवर ने नागराज को उठाया और फिर…
नन्हे बंदर ने महिला से छीना ड्रिंक
Monkey steals woman's drink 🐒😂 pic.twitter.com/sIi4GRIMEr
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 7, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के एक हाथ में मोबाइल फोन है, जबकि दूसरे हाथ में उसने ड्रिंक पकड़ी है. तभी अचानक से एक नन्हा बंदर उसके पास पहुंचता है और उसपर चढ़ने लगता है. वो महिला के कपड़ों को पकड़कर उसके हाथ से ड्रिंक छीन लेता है और उसके हाथ पर ही बैठकर मजे से ड्रिंक पीने लगता है. महिला इस दौरान थोड़ा घबरा जाती है, लेकिन वो इस घटना को अपने कैमरे में भी कैद करने लगती है.