Monkey and King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े रोमांचक वीडियोज की भरमार देखने को मिलती है, जिनमें से कुछ रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं, जबकि कुछ वीडियोज हमें हैरत में डाल देते हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए जानवरों के साथ खिलवाड़ करने तक से बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा (King Cobra) फन फैलाए बंदर (Monkey) के पास पहुंच जाता है. अपने सामने नागराज को देखकर बंदर उसे उठाकर अपने गले में लटका लेता है, फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AKIRASHINMEI02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसी वीडियो को आईएफएस अधिकारी @susantananda3 ने रिपोस्ट करते हुए लिखा है- वैज्ञानिकों को जानवरों के दिमाग का विश्लेषण बंद करके इंसानों की मूर्खता की गहराई से जांच शुरु करनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क पर खतरनाक किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर खेलने लगा शख्स, फिर जो हुआ… आप भी देखें
बंदर के सामने फन फैलाकर पहुंचा किंग कोबरा
コブラを気にしない猿🐒🐍 pic.twitter.com/Hh6vmwEf4F
— 新命明輝(三剣真一) (@AKIRASHINMEI02) December 1, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रील के चक्कर में एक शख्स ने बंदर को किंग कोबरा सांप के साथ छोड़ दिया. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बंदर बैठा हुआ है और उसके सामने किंग कोबरा सांप फन फैलाकर पहुंचता है. बंदर चुपचाप कुछ खा रहा है, जबकि किंग कोबरा उसे देखता है. इसके बाद बंदर उसे उठाकर अपने गले में लटका लेता है. नागराज उसके गले से नीचे उतर जाते हैं, एक बार तो वो बंदर पर हमला भी करता है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस प्रकार से जानवरों के साथ अनूठा प्रयोग करना उनकी जान से खिलवाड़ है, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.