पुणे के मशहूर ‘गुड लक कैफे’ एक बार फिर विवादों में है. जहां कुछ दिन पहले इसके फर्ग्युसन रोड ब्रांच में बन मस्का के अंदर कांच का टुकड़ा मिलने की शिकायत हुई थी, वहीं अब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित एक अन्य आउटलेट में अंडे की भुर्जी में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है. एक ग्राहक ने अंडे की भुर्जी ऑर्डर की थी, जिसमें उसे कॉकरोच मिला. ग्राहक ने बिल और खाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैफ़े की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
कुछ ही दिनों पहले हुआ था कांच मिलने का मामला
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले गुड लक कैफे के फर्ग्युसन रोड ब्रांच में बुन मस्का में कांच मिलने पर FDA ने उसका लाइसेंस अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था. उस समय हुई जांच में कई गड़बड़ियां पाई गई थीं; किचन के टाइल्स टूटे हुए थे, जगह-जगह पर गंदा पानी जमा था, फ्रिज गंदे और बदबूदार थे, कचरे के ढक्कन खुले थे, स्टाफ के पास मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं थे.
इन खामियों को सुधारने के बाद कैफे को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब दूसरी ब्रांच से मिली शिकायत ने एक बार फिर ब्रांड की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लोगों की नाराजगी, FDA फिर करेगा जांच
इस नई घटना के बाद खाद्य प्रेमी और रेगुलर ग्राहक बेहद नाखुश हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गुड लक कैफ़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. FDA अधिकारियों ने इस ताजा शिकायत की जांच की बात कही है और जरूरत पड़ी तो सख्त कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है.
कैफे पर उठे सवाल
एक के बाद एक घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि गुड लक कैफ़े को अपने सभी आउटलेट्स की स्वच्छता और सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देना होगा. ग्राहक अब सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सुरक्षित और साफ खाना भी चाहते हैं और इसमें लापरवाही अब माफ नहीं की जाएगी.













QuickLY