Zimbabwe National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 6th Match Prediction: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ज़िम्बाब्वे टी20आई ट्राई सीरीज़ (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series 2025) का छठा मुकाबला कल यानी 24 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रहीं हैं. जबकि, जिम्बाब्वे की टीम अपना पिछला मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की अगुवाई सिकंदर रजा (Sikandar Raza) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs New Zealand, 6th T20 Match 2025 Key Players To Watch Out: हरारे में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी जिम्बाब्वे, तीसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
न्यूज़ीलैंड फिलहाल 3 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है. जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष रन स्कोरर टिम रॉबिन्सन हैं जिनके नाम 75 रन हैं. जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जैकब डफी हैं, जिन्होंने 3 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन से जीता है.
दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे फिलहाल 3 हार के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के लिए शीर्ष रन स्कोरर सिकंदर रजा हैं जिनके नाम 54 रन हैं. जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रिचर्ड नगारावा हैं, जिन्होंने 3 विकेट लिए हैं. जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज के अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार गई है.
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (ZIM vs NZ T20 Head To Head)
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, जिम्बाब्वे की टीम अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख पाई हैं. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर जिम्बाब्वे जीत का स्वाद चखना चाहेगी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (ZIM vs NZ Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. जिम्बाब्वे के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे सीरीज का तीसरा टी20 मैच जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
न्यूजीलैंड की जीत की संभावना: 89%
बांग्लादेश की जीत की संभावना: 11%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसकदज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू.
न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवॉन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी.
नोट: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY