VIDEO: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में PM मोदी का संबोधन, कहा- दुनिया के सामने पहलगाम हमले को लेकर बेनकाब हुआ पाकिस्तान
Photo Credits ANI)

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र 2025 आज, 21 जुलाई से शुरू हुआ। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने सदन को संबोधित किया और कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत हाल ही में पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार का ज़िक्र करते हुए की.

पहलगाम  हमके को लेकर पाक हुआ बेनकाब

प्रधानमंत्री ने कहा, "इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. पीएम मोदी ने सराहना की कि सभी दलों के सांसदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एकजुटता दिखाई और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करने के अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, "इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है और दुनिया के सामने भारत की एकता की ताकत दिखी है. यह भी पढ़े: Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज से, विपक्ष आक्रामक मूड में; सदन में भारी हंगामे के आसार 

सदन में पीएम मोदी का संबोधन

आर्थिक मुद्दों पर भी पीएम मोदी ने रखी अपनी बात

वहीं आर्थिक मुद्दों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में उनकी सरकार बनी थी, तब भारत 'फ्रैजाइल फाइव' की श्रेणी में था. उन्होंने कहा, "तब भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था. आज हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

महंगाई पर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मुद्रास्फीति की दर दहाई अंकों में हुआ करती थी, जबकि अब यह घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि इससे देश के आम नागरिकों को राहत मिली है.

21 जुलाई से  21 अगस्त तक चलेगा सत्र

गौरतलब है कि संसद का यह मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के दौरान मोदी सरकार 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है, जिनमें से कुछ को लेकर विपक्ष के विरोध की संभावना जताई जा रही है.