Rapido Viral Video: आज के समय में ट्रैफिक से बचने और किफायती सफर के लिए रैपिडो जैसे बाइक टैक्सी ऐप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. कई लोग इसे लोकल बस या ऑटो की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं. लेकिन एक महिला का डरावना अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इस ट्रेंड पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इंस्टाग्राम यूजर प्रियंका (@bhangrabypahadan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक रैपिडो बाइक पर पीछे बैठी हैं और खुद की एक रील बना रही होती हैं. लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद बाइक बेकाबू होकर उलट जाती है, और पूरा एक्सीडेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि न तो महिला ने हेलमेट पहना था, और न ही रैपिडो चालक ने. तेज रफ्तार और गलत दिशा में बाइक चलाते वक्त बाइक एक दूसरी गाड़ी से टकरा जाती है.
कैमरे में कैद हुआ हादसा
View this post on Instagram
'रैपिडो पर से भरोसा उठ गया'
वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा, "रैपिडो पर भरोसा किया था, लेकिन इस बार भरोसा टूट गया. खैर मजाक छोड़कर, मैं ठीक हूं और एक्सीडेंट के बाद सीधे ऑफिस गई. यह पहली बार था जब मुझे रैपिडो की राइड में बहुत डर लगा."
प्रियंका ने बताया कि उन्होंने हेलमेट की मांग की थी, लेकिन ड्राइवर ने साफ मना कर दिया. उसने खुद भी हेलमेट नहीं पहना था और खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था.
पैदल पहुंचीं ऑफिस, ड्राइवर को दिए पैसे
हादसे के बाद प्रियंका को ज्यादा चोट नहीं लगी, लेकिन वह मानसिक रूप से डरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर को पैसे देकर वे पैदल ही ऑफिस चली गईं. प्रियंका ने वीडियो के साथ @rapidoapp और @rapidocaptain को टैग करते हुए लिखा "रैपिडो को ऐसे गैर-जिम्मेदार ड्राइवर नहीं रखने चाहिए. यात्रियों की सुरक्षा सबसे ज़रूरी है."
रैपिडो का जवाब
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रैपिडो ने कमेंट करते हुए सिर्फ इतना कहा, "हमें खुशी है कि आप ठीक हैं. आपकी बात मानते हुए हम ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. भविष्य में कोई समस्या हो तो हमें बताएं."
रैपिडो का यह सौम्य जवाब कई यूजर्स को नाराज कर गया. लोगों ने सवाल उठाया कि अगर कंपनी सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाह है, तो यात्रियों की जान जोखिम में है.













QuickLY