April 2020 Festival Calendar: अप्रैल महीने में पड़ रहे हैं राम नवमी, हनुमान जयंती और अक्षय तृतीया जैसे बड़े पर्व, देखें मासिक व्रत व त्योहारों की पूरी लिस्ट
अप्रैल 2020 कैलेंडर (Photo Credits: File Image)

April 2020 Festival Calendar: मार्च में होली और चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे बड़े त्योहार धूमधाम से मनाए गए. अब अप्रैल का महीना शुरु होने वालाहै जो व्रत और त्योहारों के नजरिए से बेहद खास साबित होने वाला है. जी हां, अप्रैल महीने में भी कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने की शुरुआत (1 अप्रैल) चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी से हो रही है. वैसे तो हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दुर्गा अष्टमी व्रत का विधान है, लेकिन नवरात्रि के दौरान आने वाली अष्टमी को महाअष्टमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, इसके अगले दिन यानी 2 अप्रैल को भगवान श्रीराम के जन्मदिवस के तौर पर राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस महीने मासिक व्रत व त्योहारों के अलावा हनुमान जयंती, महावीर जयंती, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, इस्टर संडे और गुड फ्राइडे जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे.

अप्रैल 2020 में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरा माह ईश्वर की आराधना और उपासना में बीतेगा. हालांकि इन त्योहारों को मनाने की सारी तैयारियां आप समय रहते कर सकें, इसके लिए हम आपके लिए त्योहारों और उनकी तिथियों की पूरी लिस्ट आपके लिए लाएं हैं.

अप्रैल 2020 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-

तारीख दिन व्रत व त्योहार
1 अप्रैल 2020 बुधवार दुर्गाष्टमी, साईबाबा उत्सव प्रारंभ (शिर्डी) अन्नपूर्णा पूजा (बंगाल)
2 अप्रैल 2020 गुरुवार श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्रि समाप्ति, श्री स्वामीनारायण जयंती
3 अप्रैल 2020 शुक्रवार साईबाबा उत्सव समाप्ति (शिर्डी)
4 अप्रैल 2020 शनिवार कामदा एकादशी (चैत्र शुक्ल)
5 अप्रैल 2020 रविवार प्रदोष (चैत्र शुक्ल)
6 अप्रैल 2020 सोमवार अनंग त्रयोदशी, अनंग व्रत, महावीर जयंती
7 अप्रैल 2020 मंगलवार दमनक चतुर्दशी, हनुमान जयंती उपवास, पूर्णिमा प्रारंभ
8 अप्रैल 2020 बुधवार हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा, वैशाख मासारंभ, आयंबील ओली समाप्ति (जैन)
9 अप्रैल 2020 गुरुवार शबे बारात, पिसाह (ज्यू-यहूदी)
10 अप्रैल 2020 शुक्रवार गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020 शनिवार गणेश संकष्ट चतुर्थी, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
12 अप्रैल 2020 रविवार ईस्टर संडे
13 अप्रैल 2020 सोमवार बैसाखी (पंजाब), पारसी आदर मासारंभ, मेष संक्रांति (उड़ीसा)
14 अप्रैल 2020 मंगलवार कालाष्टमी, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, बिहाग बिहू (असम)
17 अप्रैल 2020 शुक्रवार पंचक प्रारंभ
18 अप्रैल 2020 शनिवार वरुथिनी एकादशी (वैशाख कृष्ण), श्री वल्लभाचार्य जयंती, पंचक
20 अप्रैल 2020 सोमवार सोम प्रदोष (वैशाख कृष्ण), पंचक
21 अप्रैल 2020 मंगलवार शिवरात्रि, पंचक
22 अप्रैल 2020 बुधवार दर्श अमावस्या, वैशाख अमावस्या, पंचक समाप्ति
23 अप्रैल 2020 गुरुवार वैशाख अमावस्या, देव दामोदर तिथि (असम), बाबू केयूरसिंह दिवस (बिहार)
25 अप्रैल 2020 शनिवार परशुराम जयंती, मुस्लिम रमजान मासारंभ
26 अप्रैल 2020 रविवार अक्षय तृतीया, महात्मा बसवेश्वर जयंती, वर्षीतप समापन (जैन), बदरी केदार यात्रा
27 अप्रैल 2020 सोमवार विनायक चतुर्थी
28 अप्रैल 2020 मंगलवार श्री आद्य शंकराचार्च जयंती, श्री रामानुजाचार्य जयंती
29 अप्रैल 2020 बुधवार चंदन छठ्ठ (बंगाल)
30 अप्रैल 2020 गुरुवार गंगा सप्तमी, गंगा पूजन

गौरतलब है कि राम नवमी का पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है, जो इस साल 2 अप्रैल मनाया जाएगा. 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी, जिसे समानता दिवस और ज्ञान दिवस के तौर पर भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है जो इस बार 26 अप्रैल को पड़ रही है. यह भी पढ़ें: March 2020 Festival Calendar: मां दुर्गा के भक्तों के लिए खास है मार्च का महीना, होली-चैत्र नवरात्रि समेत मनाए जाएंगे कई बड़े व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी, जबकि नर-नारायण, परशुराम और हयग्रीव का अवतार भी इस पावन तिथि को हुआ था. इनके अलावा अप्रैल में इस्लाम धर्म के पाक महीने रमजान की शुरुआत होगी. ईस्टर संडे और गुड फ्राइडे जैसे ईसाई धर्म के त्योहार भी इस महीने मनाए जाएंगे.