Delhi Fire: देश में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है, जिससे आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. गर्मी के चलते दिल्ली के आनंद विहार इलाके में होली से पहले झुग्गियों में आग लग गई, जिससे तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गई. यह भी पढ़े: Delhi Fire Video: दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में एक घर में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी, देखें वीडियो
आनंद विहार में आग लगने से तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 2:15 बजे हुआ. आग ने विकराल रूप इसलिए लिया क्योंकि घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. हालांकि, आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आनंद विहार के झुग्गियों में लगी भीषण आग
चश्मदीद नितिन ने बताया कि उसे रात में करीब दो बजे आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद झुग्गी छोड़कर वह भाग गए. उन्होंने बताया कि उनके तीन साथी भी उसी झुग्गी में रहते थे और उन्हें लगा कि वे तीन लोग भी अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए हैं, लेकिन वे तीनों बाहर नहीं निकल पाए थे और आग लगने से तीनों की जलकर मौत हो गई.
चश्मदीद से जानें कैसे लगी आग
नितिन ने बताया कि झुग्गी में बिजली नहीं थी, जिस वजह से डीजल लैंप जलाया जा रहा था, जिससे आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचे और आग बुझने के बाद तीनों शव बाहर निकाले गए. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है.
(इनपुट एजेंसी)













QuickLY