Dhanteras 2024: धन और ऐश्वर्य अर्जित करने के लिए जानें धनतेरस पर क्या करें और क्या करने से बचें!
Dhanteras 2024 (img: file photo)

पांच दिवसीय दिवाली महोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है, जिसे 'धनत्रयोदशी' भी कहा जाता है. यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष के तेरहवें दिन मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. ज्ञात हो कि धनतेरस का पर्व पूजा धन एवं समृद्धि में वृद्धि के लिए किया जाता है. इस दिन लोग स्वर्णाभूषण, नए बर्तन एवं अन्य महंगी वस्तुएं खरीदकर माँ लक्ष्मी को अर्पित करते हैं. इसके अलावा धनतेरस के दिन कुछ विशेष वस्तुएं मसलन झाड़ू, धनिया आदि वस्तुएं भी खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. हालांकि धनतेरस के दिन कुछ कार्य प्रतिबंधित भी होते हैं, जिसे करने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं धनतेरस पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें : Diwali 2024 Rangoli Designs With Flowers: दिवाली में रंगोली की भूमिका और दीपावली’ के लिए गेंदा और अन्य फूलों का महत्व जानें

धनतेरस पर क्या करें

* धनतेरस के दिन प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के ठीक बाद लक्ष्मी जी की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होता है.

* धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ होता है. धनतेरस के दिन खरीदे हुए नमक का इस्तेमाल करने से घर की सभी बुरी ऊर्जा बाहर निकलती है.

* धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

* ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार धनतेरस के दिन गाय और बछड़े को हरा चारा खिलाना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

* धनतेरस के दिन धनिया खरीदने की परंपरा है, जो लक्ष्मी की कृपा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी जी की पूजा में धनिया चढ़ाने के बाद एक पोटली में बांधकर तिजोरी में रखने से आय में वृद्धि होती है.

* धनतेरस के दिन पान के पांच पत्ते खरीदना बहुत शुभ होता है. इसे देवी लक्ष्मी को चढ़ाते हैं, इसके बाद इसे    बहते जल में प्रवाहित करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

* धनतेरस पर बीमार और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और उन्हें दवाइयाँ देनी चाहिए.

धनतेरस के दिन क्या करने से बचें

* धनतेरस के दिन लोहे की वस्तुएं, बर्तन, चाकू, कैंची, कीलें, आरी, फावड़े आदि खरीदने से बचना चाहिए, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं.

* धनतेरस पर खाने में लहसुन, प्याज, अंडा और मांस का प्रयोग वर्जित है, ऐसा करने से बचना चाहिए.

* धनतेरस के दिन जुआ खेलना, शराब पीना या किसी पर हिंसक होने से बचना चाहिए.

* धनतेरस को दिन काले रंग का वस्त्र खरीदने से बचें.

* धनतेरस के दिन नकली आभूषण नहीं खरीदनी चाहिए.

* धनतेरस पर कांच का बर्तन नहीं खरीदना चाहिए, ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार कांच का संबंध राहु से होता है. धनतेरस के दिन कांच का बर्तन खरीदने से धन की हानि होती है.