
अप्रैल (2025) का महीना शुरू होने वाला है. हर माह की तरह इस माह भी राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण पर्व एवं जयंतियां पड़ रही हैं, जिसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों अवकाश की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार अप्रैल 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस सूची के अनुसार कुछ लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहे हैं, अगर आप इन लॉन्ग अवकाश में कहीं सफर की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि आप अपना बैंकिंग कार्य निपटा लें. नीचे दी गई सूची मददगार साबित हो सकती है. हालांकि एटीएम से ट्रांजेक्शन का लाभ आप 24 7 उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप जान लें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कोई काम नहीं होगा. यह कदम कमर्शियल बैंकों की सालाना इन्वेंटरी की वजह से उठाया गया है यह भी पढ़ें : Ramadan Eid Moon Sighting Date in India: भारत में 31 मार्च या 1 अप्रैल को कब मनाई जाएगी ईद? इस डेट को चांद देखने की होगी कोशिश
अप्रैल में बैंक अवकाश की पूरी सूची
दिनांक दिन पर्व इन राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
06 अप्रैल 2025, (रविवार) श्रीराम नवमी देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे
10 अप्रैल 2025, (गुरुवार) भगवान महावीर जयंती देशभर के बैंक बंद रहेंगे
12 अप्रैल 2025, (शनिवार) सप्ताह का दूसरा शनिवार संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे
13 अप्रैल 2025, (रविवार) साप्ताहिक अवकाश संपूर्ण देश में बैंक बंद रहेंगे
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती देशभर के बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) बोहाग बिहु अगरतला, ईटानगर, कोलकाता, शिमला के
सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 अप्रैल 2025 (बुधवार) बोहाग बिहु गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) गुड फ्राइडे देश भर के बैंक बंद रहेंगे
20 अप्रैल 2025, (रविवार) साप्ताहिक अवकाश देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे
21 अप्रैल 2025 (सोमवार) गरिया पूजा अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
26 अप्रैल 2025 (शनिवार) चौथा शनिवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
27 अप्रैल 2025, (रविवार) साप्ताहिक अवकाश देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे
29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) परशुराम जयंती देश में बैंक बंद रहेंगे
30 अप्रैल 2025 (मंगलवार) अक्षय तृतीया, बसव जयंती, देश में बैंक बंद रहेंगे
नोटः उपरोक्त दिनों में बैंक बंद होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी, साथ ही एटीएम मशीन से कैश का लेनदेन निर्विरोध जारी रहेगा.